PUBG Mobile की पॉपुलैरिटी के बाद Krafton इस मोबाइल गेम के सीक्वेल पर काम रहा है। पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं कि PUBG Mobile 2 को कंपनी जून 2021 में रिलीज कर सकती है। अब एक सोशल मीडिया पोस्ट पर दावा किया जा रहा है कि PUBG Mobile 2 को अगले हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है। PUBG Mobile 2 के लॉन्च को लेकर यह दावा चाइनीज सोशल मीडिया साइट Weibo पर एक पोस्ट में किया गया है। Also Read - FAUG Mobile Game के Team Deathmatch मल्टीप्लेयर मोड में क्या होगा खास? जानें पांच बड़ी बातें
Weibo पर शेयर किए गए इस पोस्ट में PUBG Mobile 2 के लॉन्च के साथ-साथ PUBG Mobile 2 के फीचर्स पर भी बात की है। PUBG Mobile 2 के सेट को लेकर कहा जा रहा है कि यह भविष्य की यात्रा करवाएगा। PUBG Mobile 2 गेम Google Play Store और Apple App Store दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद होगा। Also Read - PUBG New State Game भारत में लॉन्च होगा या नहीं, जानिए ऐसी 5 बड़ी बातें
PUBG Mobile 2 game में मिलेंगे ये फीचर्स
PUBG Mobile 2 में मिलने वाले फीचर्स के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें पहले से बेहतर ड्रोन और डिप्लॉरबल बंकर दिए जा सकते हैं तो इस गेम को पहले से इंटरेस्टिंग बनाते हैं। यह संभव है कि PUBG Mobile 2 शुरुआत में ग्लोबल लॉन्च न किया जाए। 91मोबाइल्स की रिपोर्ट की माने तो पबजी गेम के डेवलपर Krafton अगले हफ्ते PUBG Mobile 2 के लॉन्च का ऐलान कर सकता है। सबसे पहले इस गेम का बीटा वर्जन पेश किया जाएगा और फिर स्टेबल वर्जन आने में एक से दो महीने लग सकते हैं। Also Read - Valheim Game बन रहा नया PUBG! सिर्फ 3 हफ्ते में 10 हजार साल के बराबर खेला गया गेम
Rumor: PUBG Mobile 2 may release next week.
– Set in 2051
– New map
– Futuristic style, utilizing gadgets
– Supports Android/iOS
– Will be announced next week
(presumably at PGI.S, are we going to see another Diablo Immortal incident?)Info translated from Weibo pic.twitter.com/l3g0TOSKrU
— PlayerIGN (@PlayerIGN) February 23, 2021
Weibo की पोस्ट के हवाले से ट्विटर पर PlayerIGN ने PUBG Mobile 2 के लॉन्च को लेकर ट्वीट किया है। इससे पहले भी वे PUBG से जुड़े सही जानकारियां लीक कर चुके हैं। ऐसे में संभव है कि Krafton अपने पॉपुलर मोबाइल गेम PUBG Mobile 2 को पहले लॉन्च कर दें। PUBG Mobile के बैन के बाद भारत में कई यूजर्स PUBG Mobile India का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इसके लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।