PUBG Mobile India का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बूरी खबर है। यह दिन PUBG Mobile India को लेकर नई रिपोर्ट्स आ रही हैं। इस गेम की भारतीय बाजार में वापसी के संकेत कंपनी ने भी दिए थे, लेकिन हाल में एक आरटीआई के जरिए खुलासा हुआ है कि पबजी मोबाइल इंडिया को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय से अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। इस बात की जानकारी खुद मंत्रालय ने एक आरटीआई के जवाब में दी है। पिछले महीने पबजी कॉर्पोरेशन ने घोषणा की थी कि वह भारतीय बाजार के लिए पबजी मोबाइल का स्पेसिफिक वर्जन लेकर आ रहे हैं। Also Read - PUBG Mobile India की लॉन्च का कर रहे हैं इंतजार, इन अपडेट्स पर डालें नजर
PUBG Mobile India को नहीं मिली मंजूरी
इसके अतिरिक्त साउथ कोरियन कंपनी ने भारतीय बाजार में 10 करोड़ डॉलर (लगभग 734 करोड़ रुपये) के निवेश का भी ऐलान किया था। मीडियानामा की ओर से फाइल की गई एक आरटीआई के जवाब में मंत्रालय ने बताया है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की ओर से किसी भी वेबसाइट, मोबाइल एप्स या सर्विस को शुरू करने की मंजूरी नहीं दी गई है। मंत्रालय ने पबजी या पबजी मोबाइल इंडिया को मंजूरी नहीं दी है। Also Read - PUBG Mobile में आएगा नया Karakin मैप, जुड़ेंगे कई फीचर्स
इस आरटीआई में पबजी मोबाइल की भारतीय बाजार में वापसी को लेकर क्लियरिफिकेशन माना गया था। एक अन्य आरटीआई में मंत्रालय ने सिर्फ इतना कहा है कि पबजी को भारत में लॉन्चिंग के लिए कोई मंजूरी नहीं दी गई है। गौरतलब है कि PUBG Mobile के कई फर्जी APK डाउनलोड लिंक्स इन दिनों इंटरनेट पर हैं। इन फर्जी लिंक्स के जरिए गेमर्स के स्मार्टफोन्स में वायरस अटैक किया जा सकता है। वायरस या मेलवेयर अटैक के बाद यूजर्स के स्मार्टफोन का एक्सेस हैकर्स को हो सकता है, जिसके जरिए यूजर्स के स्मार्टफोन का सेंसेटिव डाटा लीक हो सकता है। Also Read - PUBG Mobile Global Championship 2020 का फाइनल शुरू, जीतने वाली टीम को मिलेंगे करोड़ों
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई यूजर्स पहले भी इस तरह के फर्जी लिंक्स को ओपन करके अपने स्मार्टफोन को प्रभावित कर चुके हैं। PUBG Mobile ने भारतीय यूजर्स को फर्जी लिंक्स के जरिए APK फाइल को डाउनलोड करने से मना किया है। साथ ही, यूजर्स को थोड़ा और इंतजार करन को कहा है। पिछली रिपोर्ट्स में इस गेम को दिसंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किए जाने की बातें कही जा रही थी। जिसके बाद से इस गेम के फर्जी डाउनलोड लिंक्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।