PUBG Mobile को भारत में दोबारा लॉन्च करने की तैयारी जोरों से चल रही है। PUBG Corporation ने पिछले दिनों इसके बारे में घोषणा भी की थी। ऐसा माना जा रहा है कि इस गेम को दिसंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि PUBG Mobile India को नवंबर के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि, इसे अब तक लॉन्च नहीं किया जा सका है। पिछले दिनों ये भी खबरें सामने आई थी कि गेम को भारत में लॉन्च करने के लिए PUBG India के नाम से कंपनी रजिस्टर्ड कराई गई है। जिसके बाद इस गेम के जल्द से जल्द लॉन्च होने की उम्मीद बढ़ रही है। Also Read - OPPO Find X3 Pro सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट, सामने आए फीचर्स
आपको बता दें कि PUBG Mobile को भारत में 2 सितंबर को बैन कर दिया गया था। जिसके बाद से प्लेयर्स इस लोकप्रिय बैटल गेम को दोबारा भारत में लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। भारत और चीन के बीच बढ़ रहे तना-तनी की वजह से कई चीनी ऐप्स को भारत में बैन किए गए हैं। इसकी वजह डाटा सुरक्षा और चीनी ऐप्स द्वारा IT एक्ट के सेक्शन 69A का उल्लंघन बताया गया है। भारत सरकार ने इस एक्ट के उल्लंघन की वजह से अब तक 3.0 से ज्यादा चीनी ऐप्स को देश में बैन कर दिया है। इस नियम के तहत ये ऐप्स भारत के संप्रभुता और नागरिक सुरक्षा का हनन कर रहे थे। Also Read - Redmi Note 10 और Mi 11 Series की लॉन्च से पहले फीचर्स आए सामने
गेम में देखे जाएंगे कई बदलाव
PUBG Mobile के भारत में करोड़ों यूजर्स हैं जिसे देखते हुए PUBG Corporation ने इस गेम के भारतीय वर्जन को लॉन्च करने की घोषणा पिछले दिनों की है। साथ ही, प्लेयर्स को ये आश्वासन भी दिया है कि गेम के भारतीय वर्जन में प्लेयर्स का डाटा भारत में ही स्टोर होगा। साथ ही, यूजर्स के डाटा सुरक्षा के लिए कंपनी स्पेशल टीम भी गठित करेगी जो कि समय-समय पर इसकी निगरानी (Monitoring) भी करेगी। यही नहीं, PUBG Mobile India के गेम प्ले में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही, गेम की लत की वजह से युवाओं के अभिभावकों को हो रही आपत्ति की वजह से उसमें टाइम लिमिट भी लगाई जाएगी। Also Read - Apple iPhone 13 Leaks : इन-डिस्प्ले टच आईडी (Touch ID) फीचर के साथ हो सकता है लॉन्च
बीते दिनों PUBG Mobile India के आधिकारिक वेबसाइट पर इस गेम का APK वर्जन Android यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था। हालांकि, इसे बाद में हटा लिया गया। गेमर्स APK वर्जन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल नहीं कर पाए, जिसके बाद इसे साइट से हटा लिया गया। PUBG Corporation की तरफ से इस गेम के लॉन्च डेट के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक डेट निश्चित नहीं की गई है। कंपनी ने पिछले दिनों इस गेम को कमिंग सून करके टीज कर रही है। गेम को दोबारा लॉन्च होने में इतनी देरी क्यों हो रही है? आइए, जानते हैं
इस वजह से हो रही है देरी
आप भी सोच रहे होंगे कि गेम को दोबारा लॉन्च करने के बारे में टीज करने के हफ्तों बाद भी गेम को क्यों अब तक लॉन्च नहीं किया गया है? दरअसल, PUBG Corporation को अभी तक केन्द्र सरकार की तरफ से इसे दोबारा लॉन्च करने की अनुमति नहीं मिली है। InsideSports की रिपोर्ट के मुताबिक, PUBG Corporation को अब तक भारत सरकार के MEITY (मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) की तरफ से ग्रीन सिग्नल नहीं मिला है। बिना केन्द्र सरकार की अनुमति के गेम को दोबारा भारत में लॉन्च नहीं किया जा सकता है। हालांकि, PUBG India के नाम से कंपनी के भारत में रजिस्टर कर लिया गया है। ऐसे में गेम के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है।