PUBG Mobile India के लॉन्च को लेकर पिछले एक महीने से लगातार खबरें सामने आ रहीं हैं। सितंबर में PUBG Mobile के भारत में बैन होने के बाद से यूजर्स इस मल्टीप्लेयर गेम के दोबारा भारत में लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले महीने PUBG Corp. ने घोषणा की थी कि वो जल्द ही PUBG Mobile का भारतीय वर्जन PUBG Mobile India को लॉन्च करने जा रहे हैं। इसके बाद से गेमर्स के बीच में यह लोकप्रिय बैटल गेम एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है। कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि PUBG Mobile India के गेम-प्ले से लेकर कैरेक्टर्स में भी बदलाव किया जाएगा। Also Read - PUBG Mobile Unban! भूलकर भी न करें ये गलती, पड़ेगा पछताना
पिछले दिनों ये खबरें सामने आ रहीं थी कि इस गेम को दिसंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। जिसके बाद से इस गेम के फर्जी डाउनलोड लिंक्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। कंपनी ने अब ये साफ किया है कि वे अगले साल फरवरी से पहले भारत में इस गेम को लॉन्च नहीं कर पाएंगे। Also Read - Alert! Google Search में दिखे WhatsApp Web Users के मोबाइल नंबर
इंटरनेट पर मौजूद है फर्जी APK लिंक्स
PUBG Mobile के कई फर्जी APK डाउनलोड लिंक्स इन दिनों इंटरनेट पर हैं। इन फर्जी लिंक्स के जरिए गेमर्स के स्मार्टफोन्स में वायरस अटैक किया जा सकता है। वायरस या मेलवेयर अटैक के बाद यूजर्स के स्मार्टफोन का एक्सेस हैकर्स को हो सकता है, जिसके जरिए यूजर्स के स्मार्टफोन का सेंसेटिव डाटा लीक हो सकता है। सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई यूजर्स पहले भी इस तरह के फर्जी लिंक्स को ओपन करके अपने स्मार्टफोन को प्रभावित कर चुके हैं। PUBG Mobile ने भारतीय यूजर्स को फर्जी लिंक्स के जरिए APK फाइल को डाउनलोड करने से मना किया है। साथ ही, यूजर्स को थोड़ा और इंतजार करन को कहा है। Also Read - PUBG Mobile India Launch Date Update : FAU-G से पहले हो सकता है लॉन्च
PUBG Mobile India के अलावा यूजर्स FAU-G बैटल गेम का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस गेम को भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। कंपनी ने पिछले दिनों इस गेम को Google Play Store पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करा दिया है। जिसके बाद से लाखों यूजर्स ने इस गेम के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है।