PUBG Mobile India कब तक लॉन्च होगा? इस सवाल का जवाब लगभग हर PUBG Fan जानना चाहता है, लेकिन किसी के पास भी ठीक-ठीक कोई जवाब नहीं है। PUBG Mobile को भारत में बैन हुए लगभग 5 महीने हो चुके हैं और इसकी वापसी को लेकर सिर्फ अफवाहें ही हैं। गेम के बैन होने के बाद इसकी पैरेंट कंपनी ने एक भारतीय इकाई को रजिस्टर किया और भारत के लिए PUBG Mobile India का ऐलान किया। आइए जानते हैं पबजी मोबाइल इंडिया के डेवलपमेंट में अब तक क्या क्या हुआ। Also Read - PUBG: New State को मिला शानदार रिस्पॉन्स, Google Play Store पर एक सप्ताह के अंदर 50 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
अब तक नहीं मिली है मंजूरी
मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) ने अब तक PUBG India को न भारतीय इकाई के रूप में न ही ग्लोबल वर्जन के रूप में मंजूरी दी है। हालांकि, PUBG global APK लिंक्स की मदद से गेम को भारत में डाउनलोड किया जा सकता है। इसलिए भारत में गेम का कोरियन वर्जन खेला जा रहा है। इसको कोरिया और जापान के लिए लॉन्च किया गया है, जिसके APK लिंक को डाउनलोड किया जा सकता है। Also Read - PUBG: New State Game भारत में भी होगा लॉन्च? लीक हुई डिटेल्स
PUBG Mobile India Launch Date जल्द आ सकती है
पबजी मोबाइल इंडिया के रिलॉन्च को कई मौके पर कंफर्म किया गया है, लेकिन अभी तक यह गेम उपलब्ध नहीं हो सका। रिपोर्ट्स की मानें तो PUBG Mobile India की रिलीज डेट जल्द ही फाइनल हो सकती है। कंपनी इस गेम को भारतीय फैंस के लिए टीज कर रही है। यह गेम अप्रैल से जून के बीच लॉन्च हो सकता है। हालांकि, पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया था कि यह गेम जल्द ही लॉन्च नहीं होने वाला है। Also Read - PUBG Mobile India Latest Update: PUBG की वापसी होगी या नहीं? केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान
कोशिश में है पबजी
कंपनी के मुताबिक, PUBG Mobile India अभी तक सरकार से बातचीत को कोशिश में लगी हुई है और पबजी कॉर्प इस गेम की भारत में वापसी के पूरी कोशिश कर रही है। हालांकि, सरकार ने इस गेम को मंजूरी नहीं दी है। नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स का दावा है कि पबजी मोबाइल भारत में आगे भी बैन रहेगा, क्योंकि यह हिंसा का बढ़ावा देता है और यह बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।
Apk लिंक के जरिए खेला जा सकता है गेम
भारत में PUBG Mobile को APK लिंक के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में इस गेम के मार्च में लॉन्च होने की बात कही गई है। पबजी मोबाइल ने भारतीय टीम में कुछ नए साथी जोड़े हैं। इसका मतलब है कि कंपनी गेम ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है। रिपोर्ट्स की मानें तो देर से ही लेकिन इस गेम की भारत में एंट्री जरूर होगी।