PUBG Mobile India Launch Latest Update: PUBG Mobile का भारत में बेसब्री से इंतजार हो रहा है। नवंबर में पबजी की भारत में वापसी की घोषणा के बाद से लगातार इससे जुड़ी खबरें आ रही हैं। नई रिपोर्ट में PUBG Mobile India को जनवरी के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किए जाने की बात कही गई है। इतना ही नहीं, इस रिपोर्ट में लॉन्च डेट का भी जिक्र किया गया है। Also Read - PUBG: New State Game भारत में भी होगा लॉन्च? लीक हुई डिटेल्स
लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि PUBG Mobile India को 15 जनवरी से 19 जनवरी के बीच लॉन्च कर दिया जाएगा। यह दावा एक यूट्यूब वीडियो में किया गया है। हालांकि, फिलहाल यह दावा हकीकत से काफी दूर नजर आ रहा है, क्योंकि आज 19 जनवरी है और अभी तक इसे लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है। दूसरी ओर, पहले आई रिपोर्ट्स की मानें तो PUBG Mobile India का भारत में इंतजार लंबा हो सकता है। इस बैटल रॉयल मोबाइल गेम के मार्च से पहले लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है। Also Read - PUBG Mobile India Latest Update: PUBG की वापसी होगी या नहीं? केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान
रिलॉन्च पर क्या कह रही सरकार?
केंद्र सरकार ने पबजी के रिलॉन्च को लेकर कई RTI का जवाब देते हुए कहा है कि इस मामले में सरकार जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेगी। सरकारी एजेंसियां ऐप का पूरा विश्लेषण करने के बाद ही पबजी को भारत में लॉन्च करने की अनुमति देगी। इससे साफ होता है कि पबजी की भारत की वापसी को लेकर फिलहाल सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं। Also Read - FAUG Mobile Game के Team Deathmatch मल्टीप्लेयर मोड में क्या होगा खास? जानें पांच बड़ी बातें
पबजी के लॉन्च को लेकर बढ़ी उम्मीदें
केंद्र सरकार ने 2 सितंबर 2020 को PUBG समेत 118 चाइनीज ऐप्स को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए बैन कर दिया था। इसके बाद नवंबर 2020 पबजी कॉर्प. ने इस बैटल रॉयल गेम को PUBG Mobile India नाम से लॉन्च करने की घोषणा की थी। साथ ही कंपनी ने इसकी ऑफिशियल वेबसाइट और कुछ टीजर लाइव किए। इसके बाद दिसंबर 2020 में पबजी की पैरेंट कंपनी Krafton Inc ने इसका भारत में अनीष अरविंद को नया कंट्री मैनेजर नियुक्त किया था। इन अपडेट्स के चलते फैन्स के बीच इस गेम की भारत में वापसी को लेकर उम्मीदें बढ़ गई।
FAU-G देगा चुनौती!
FAU-G (Fearless and United Guards) गेम भारत में जल्द ही रिलीज होने वाला है। यह गेम 26 जनवरी को रिलीज होने वाला है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह PUBG को टक्कर देगा। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने FAU-G गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन लिंक शेयर किया है।
FAU-G गेम के डेवलपर्स का कहना है कि यह मोबाइल गेम पिछले साल जून में तिब्बत पर स्थित गल्वान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है। इस गेम को भारत की गेम डेवलपिंग कंपनी NCore Games ने बनाया है जिसके साथ अक्षय कुमार जुड़े हुए हैं। बता दें कि बैन लगने के बाद से कई भारतीय पबजी फैन इस रिलॉन्च का इंतजार कर रहे हैं।