PUBG Mobile वीडियो गेम को भारत में बैन किया गया है। पबजी मोबाइल वीडियो गेम भारत समेत दुनियाभर में बैन है। इस गेम को केंद्र सरकार ने सूचना एंव प्रद्यौगिकी एक्ट की धारा 59A के तहत भारत में बैन किया है। इस गेम के साथ साथ केंद्र सरकार ने 118 चाइनीज ऐप्स भारत में बैन किया था। हालांकि पबजी मोबाइल भारत में वापसी को लेकर काफी तैयारी कर रहा है।फिलहाल गेम को भारत सरकार से अनुमति नहीं मिली है। Also Read - Top Mobile Games: Free Fire हुआ टॉप 10 लिस्ट से बाहर, इन गेम्स ने की सबसे ज्यादा कमाई
भारत में PUBG Mobile गेम से बैन हटाने के लिए पबजी की पैरेंट कंपनी Krafton Inc ने चाइनीज कंपनी Tencent से भारत में इस गेम के पब्लिशिंग राइट्स छीन लिए हैं। इसके साथ ही कंपनी भारत में अपनी टीम को भी मजबूत कर रही है। Krafton ने हाल में ही अनीश अरविंद को भारत में नया कंट्री मैनेजर नियुक्त किया है। Also Read - PUBG Mobile ने बनाया नया रिकॉर्ड, कमाई ने पार किया 8 बिलियन डॉलर का आंकड़ा
PUBG Mobile India launch date
PUBG Mobile India के भारत में लॉन्च से जुड़ी जानकारी को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री में की सारे RTI दायर किए गए हैं। इन पर जानकारी देते हुए मंत्रायल का कहना है कि सरकार पहले पूरी ऐप को चैक करेगी और कंपनी की पॉलिसी का एनालाइसिस करेगी। इसके बाद बाद ही पबजी मोबाइल इंडिया के लॉन्च को लेकर आगे निर्णय लिया जाएगा। Zee News ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अगर PUBG Mobile India भारत सरकार के सभी रूल्स और रेगूलेशन के पालन करता हैं तो केंद्र सरकार इस गेम को भारत में फिर से लॉन्च करने की परमिशन दे सकता है। Also Read - फ्री बनने के बाद PUBG: Battlegrounds ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, खेलने वालों की संख्या भी हुई 3 गुना
फिलहाल कंपनी ने PUBG Mobile India गेम के इंडिया लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि PUBG Corporation भारत में इस गेम के नए वर्जन को मार्च 2021 में फिर से लॉन्च करने को लेकर तैयारी कर रहा है।
इससे पहले PUBG Corporation ने ऐलान किया था कि वह भारत में प्लेयर्स को सिक्योर और हेल्दी गेमप्ले इंवायरमेंट ऑफर करेगा। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा था कि सभी इंडियन प्लेयर्स का डाटा सुरक्षित रहे यह कंपनी की पहली प्राथमिकता रहेगी।इसके साथ ही कंपनी का यह भी कहना था कि वह इंडियन यूजर्स के डाटा सिक्योरिटी के लिए रेगूलर ऑडिट करते रहेंगे।
Can you play PUBG in India today?
भारत सरकार ने भारत में जब से बैन किया है PUBG को भारत में नहीं खेला जा सकता है। भारत में कुछ लोग VPN सर्विस की मदद PUBG Mobile KR को खेल रहे हैं।