PUBG Mobile India की लॉन्चिंग को लेकर पिछले कुछ वक्त से लगातार कई प्रकार की जानकारियां सामने आ रही हैं। PUBG Mobile की भारत में रिलॉन्चिंग लगातार खबरों में बनी हुई है। पिछले कुछ महीनों से PUBG Mobile भारतीय बाजार में वापसी की तैयारी कर रही है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पबजी मोबाइल जल्द ही भारतीय बाजार में वापस आ सकता है। हालांकि पबजी की रिलॉन्चिंग को लेकर तस्वीर अभी भी साफ नहीं है। आइए एक नजर डालते हैं इस संबंध में मिली अब तक सभी डिटेल्स पर… Also Read - PUBG जैसे दूसरे गेम लॉन्च करेगी कंपनी, एनिमेटेड सीरीज की भी हो रही प्लानिंग
PUBG Mobile India की लॉन्चिंग
पिछले कुछ वक्त से खबरें आ रही हैं कि कोरियन टेक कंपनी Krafton ने पबजी की रिलॉन्चिंग की घोषणा की है। वहीं पबजी के खुद भारतीय बाजार में अपनी वापसी की घोषणा की है। यह जानकारी कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पबजी मोबाइल इंडिया दिवाली के आसपास लॉन्च हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पबजी मोबाइल इंडिया ने अपनी नई वेबसाइट में भी जल्द ही वापसी की जानकारी दी थी। हालांकि कंपनी ने अब तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है। Also Read - PUBG Mobile को लेकर आई बड़ी खबर, बैन हुए 12 लाख से ज्यादा अकाउंट्स
पबजी की भारत में वापसी
कंपनी ने भारत में वापसी की पूरी तैयारी कर ली है। पबजी ने हाल में ही एक भारतीय कंपनी का रजिस्ट्रेशन पाया है। इसके अतिरिक्त पबजी इंडिया की वेबसाइट भी तैयार हो गई है। इसके अतिरिक्त कंपनी यूट्यूब पर एक टीजर भी जारी किया है। इसके अतिरिक्त पबजी फेसबुक पेज और पबजी ट्विटर पेज भी तैयार कर लिया है। Also Read - PUBG Mobile India Launch Latest Update: ...तो खत्म हो रहा PUBG का इंतजार! जानें क्या कहती है नई रिपोर्ट
इसके अतिरिक्त कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो PUBG Mobile ग्लोबस वर्जन ने 1.2 beta APK link डाउनलोड के लिए जारी कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो नए वर्जन में एक और लेवल है, जिसका नाम Extreme Hunt Mode है। यदि कोई इस लिंक को ओपन करता है तो एक कोरियन डायलॉग बॉक्स खुलता है, जो प्रत्येक से एक इनविटेशन कोड डालने को कहता है। इस फाइल का साइज 600MB का है और यह फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड फोन्स के लिए उपलब्ध है।