PUBG Mobile की भारत में वापसी की राहें फिलहाल काफी मुश्किल दिख रही है। सितंबर में भारत सरकार मे यूजर डेटा प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इस लोकप्रिय गेम को बैन कर दिया था। गेम के बैन होने के बाद करोड़ों भारतीय गेमर्स अन्य बैटल गेम में शिफ्ट हो गए और इसके दोबारा भारत में लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) ने IT Act के Section 69A के तहत PUBG Mobile समेत कई ऐप्स को पिछले दिनों बैन किए हैं। Also Read - PUBG Mobile ने बैन किए 9 लाख से ज्यादा प्लेयर्स के अकाउंट, आप भी तो नहीं कर रहे हैं यह काम?
नवंबर में PUBG फैन्स के लिए खुशी का मौका आया था जब PUBG Corporation ने इस गेम को दोबारा भारत में लॉन्च करने की बात की थी। कंपनी ने घोषणा की थी कि इस गेम को भारत में PUBG Mobile India के नाम से लॉन्च किया गया। इसके लिए कंपनी ने भारत में ही सर्वर सेट-अप करने की घोषणा की। साथ ही साथ गेम प्ले से लेकर इन-गेम आइटम्स में भी बदलाव की बात कही थी। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि कंपनी ने भारतीय यूजर्स के डेटा सुरक्षा को लेकर काफी कंसर्न दिखाया। PUBG Mobile India भारतीय यूजर्स के डेटा की निगरानी के लिए टीम बनाने की घोषणा की जो समय-समय पर यूजर डेटा मॉनिटर करेगी। Also Read - FAU-G गेम 26 जनवरी को होगा लॉन्च, iPhone यूजर्स हो सकते हैं निराश
PUBG Mobile India कब होगा लॉन्च?
अब सवाल ये है कि नवंबर में गेम के दोबारा लॉन्च होने की घोषणा के बाद अब तक PUBG Mobile India को लॉन्च क्यों नहीं किया जा सका है? इस गेम के टीजर को आए भी अब एक महीने से ज्यादा वक्त हो गया है। पिछले कई दिनों से आ रही खबरों पर अगर नजर डालें तो ऐसा लगेगा कि ये बैटल गेम कभी भी लॉन्च हो सकता है लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ है और फैन्स इसकी दोबारा लॉन्चिंग के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Also Read - PUBG Mobile India की लॉन्च का कर रहे हैं इंतजार, इन अपडेट्स पर डालें नजर
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो PUBG Corporation ने भारत सरकार की IT मिनिस्ट्री के अधिकारियों के साथ गेम को दोबारा लॉन्च करने को लेकर मीटिंग्स के लिए आग्रह किया है। हालांकि, अधिकारियों की तरफ से फिलहाल गेम बनाने वाली कंपनी को कोई जबाब नहीं मिला है। पिछले दिनों ये भी खबरें सामने आई है कि सरकार की तरफ से गेम के सर्वर को ओपन करने की मंजूरी मिल गई है। हालांकि, PUBG Mobile India के लॉन्च में अभी पेंच फंसी हुई है। ऐसे में इस गेम के लॉन्च के लिए यूजर को और भी इंतजार करना पड़ सकता है।
क्यों हो रही है देरी?
भारत सरकार ने PUBG Mobile को यूजर डेटा प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर इस गेम को बैन किया था। गेम बैन करने की मुख्य वजह यूजर की डेटा स्टोरेज थी जो कि भारत से बाहर चीन में है। इस गेम का डेवलपर Tencent है जो कि भारतीय यूजर के निजी डेटा को इस्तेमाल कर सकता है। हालांकि, PUBG Mobile India ने यह साफ किया है कि वो भारतीय यूजर के डेटा की सुरक्षा को लेकर काफी तत्पर है और इसे भारत में ही स्टोर किया जाएगा।
PUBG Mobile India दरअसल इस गेम के ग्लोबल वर्जन का भारतीय डब्ड वर्जन होगा। इसके लिए कंपनी भारत में सर्वर तैयार कर रही है ताकि यूजर डेटा की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कंपनी इस गेम को भारत में दोबारा लॉन्च को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन भारत सरकार कंपनी के इन प्रयासों से आशवस्त नहीं दिख रही। ऐसे में गेम डेवलपर्स को और भी प्रयास करना होगा।
PUBG Mobile को भारत सरकार द्वारा तैयार किए गए सभी मापदंडों पर खड़ा उतरना होगा। जिसके बाद ही इस गेम को भारत में दोबारा लॉन्च करने के लिए हरी झंडी मिलेगी। पिछले महीने Krafton (डेवलपर) ने Microsoft Azure के साथ एक करार किया है। यह करार यूजर डेटा सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए किया गया है। इस करार के बाद शायद भारत सरकार डेवलपर्स की तैयारियों से संतुष्ट हो जाए और गेम को दोबारा लॉन्च करने की अनुमति दे दे।