PUBG Mobile India Update : PUBG Mobile के भारत में सिंतबर 2020 में बैन होने के बाद ले यूजर्स इस गेम की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। पबजी गेम का राइवल FAU-G (Fearless and United Guards) भारत में 26 जनवरी होने वाला है। फौजी के लॉन्च डेट ऐलान होने से माना जा रहा है कि PUBG Mobile India को झटका लग सकता है। नई रिपोर्ट के मुताबिक, PUBG Mobile India जल्द ही नया टीजर कैंपेन लॉन्च कर सकता है। Also Read - PUBG Mobile India Launch Latest Update: ...तो खत्म हो रहा है PUBG का इंतजार! जानें क्या कहती है नई रिपोर्ट
InsideSport रिपोर्ट के हवाले से DNA India ने छापा है कि PUBG Mobile India जल्द ही नया टीजर वीडियो रिलीज कर सकता है। खबरों के मुताबिक यह नया टीजर मिड-जनवरी में रिलीज किया जा सकता है। Youtube वीडियो के मुताबिक, पबजी मोबाइल इंडिया का नया टीजर 15 जनवरी से 19 जनवरी के बीच में रिलीज हो सकता है। यह टीजर वीडियो भारत के बड़े पबजी कंटेट क्रिएटर्स से जुड़ा सकता है। अपकमिंग टीजर से जुड़ी जानकारी सामने आने के बाद इस गेम के भारत में वापसी को लेकर फिर से हलचल बढ़ने लगी हैं। Also Read - PUBG Mobile Unban! भूलकर भी न करें ये गलती, पड़ेगा पछताना
पबजी रिलॉन्च को लेकर नहीं है ऑफिशियल इंफॉर्मेशन
PUBG Mobile India गेम के रीलॉन्च को लेकर फिलहाल भारत सरकार या PUBG Corporation ने कोइ इंफॉर्मेशन शेयर नहीं की है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पबजी इंडिया के रिलॉन्च को लेकर दायर की गई RTI पर जवाब देते हुए कहा कि सरकार पहले पबजी मोबाइल की ऐप को पूरा चैक करेगी और कंपनी की पॉलिसी का विश्लेषण करेगी। इसके बाद बाद ही पबजी मोबाइल इंडिया के लॉन्च को लेकर आगे निर्णय लिया जाएगा। मंत्रालय का यह भी कहना था कि पबजी की लोकप्रियता के चलते उन्हें जल्दी से परमिशन नहीं दी जा सकती है। Also Read - PUBG Mobile India Launch Date Update : FAU-G से पहले हो सकता है लॉन्च
भारत में लॉन्च हुआ FAu-G
PUBG Mobile पर बैन लगने के ठीक बाद इंडियन गेम डेवलपर्स ने FAU-G (Fearless And United Guards) की घोषणा हुई थी। अब कंपनी ने इसके इंडिया रिलीज की डेट कंफर्म कर दी है। FAU-G गेम भारत में 26 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि FAU-G गेम के लॉन्च से पबजी को बड़ा झटका लग सकता है।