भारत के लाखों PUBG फैन्स के लिए खुशी की खबर है। फैन्स बेसब्री से इस गेम के दोबारा भारत में लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने इस गेम को भारत में दोबारा लॉन्च करने की घोषणा की थी। तब से लेकर इस गेम के लॉन्च को लेकर कई सारी अफवाहें और खबरें सामने आ चुकी हैं। कंपनी ने PUBG Mobile India के नाम से गेम को लॉन्च करने की घोषणा की थी। इसके भारतीय वर्जन में कंपनी ने कई बदलाव की बात की थी। साथ ही, यूजर्स की डेटा प्राइवेसी को लेकर भी कंपनी ने प्लानिंग की है। Also Read - Happy Women's Day 2021: Xiaomi दे रही है जबरदस्त ऑफर, सस्ते में खरीदें Redmi Note 9 Pro और Redmi Smart Band
19 जनवरी तक हो सकता है लॉन्च
PUBG Mobile India की घोषणा के बाद से ही लाखों-करोड़ों PUBG फैन्स इस गेम का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस गेम से जुड़ी जो नई खबरें सामने आई हैं वो ये कि इस गेम को 15 जनवरी से 19 जनवरी के बीच लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने पिछले दिनों इस गेम का ट्रेलर जारी किया था जिसमें कहा गया था कि बैटल रॉयल गेम को जल्द लॉन्च किया जाएगा। PUBG Mobile India के नए टीजर वीडियो में भारत के कई जाने-माने कंटेंट क्रिएटर्स को फीचर किया गया है। Also Read - PUBG: New State को मिला शानदार रिस्पॉन्स, Google Play Store पर एक सप्ताह के अंदर 50 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
A deadly announcement between Jan 15th to Jan 19th soon! #Confirmed
Else, will delete my twitter Also Read - PUBG: New State Game भारत में भी होगा लॉन्च? लीक हुई डिटेल्स— Maxtern (@RealMaxtern) January 5, 2021
गेमिंग कंटेंट क्रिएटर Maxtern ने भी पिछले सप्ताह अपने ट्वीट में कहा, “15 जनवरी से 19 जनवरी के बीच बड़ी घोषणा की जा सकती है ये कंफर्म है नहीं तो मैं अपना ट्विटर डिलीट कर लूंगा।” उनके बायो में लिखा है कि वो PUBG, COD, Free Fire जैसे गेम के लिए काम करते हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस गेम के लॉन्च डेट के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। भारत में PUBG Mobile India को FAU-G बैटल रॉयल गेम से कड़ी चुनौती मिल सकती है, इसे 26 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
PUBG Mobile India की लॉन्चिंग की हो रही है कोशिश
आपको अगर याद हो तो बता दें कि PUBG Mobile ऐप समेत 118 चीनी ऐप को 2 सितंबर को बैन किया गया था। भारत सरकार ने इन ऐप्स को यूजर डेटा प्राइवेसी और आईटी एक्ट सेक्शन 69ए के तहत बैन किया था। भारत में लगे बैन को हटाने के लिए PUBG Corporation ने चीनी फ्रेंचाइजी TencentGames से अलग भारत में PUBG Mobile India के नाम से कंपनी बनाई है ताकि गेम को दोबारा से भारत में लॉन्च किया जा सके।
PUBG Corporation इस गेम को भारत में जल्द लॉन्च करने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन उनके लिए राहें फिलहाल इतनी आसान भी नहीं है। कंपनी ने इस गेम के भारतीय वर्जन को लॉन्च के लिए यूजर डेटा प्राइवेसी को प्रमुखता दी है लेकिन जब तक ऑथोरिटी को कंपनी की प्लानिंग पर विश्वास नहीं होगा इसे दोबारा भारत में लॉन्च करना आसान नहीं होगा। बहरहाल, नए लीक्स और रिपोर्ट्स में गेम को जल्द से जल्द लॉन्च करने के बारे में कहा जा रहा है। PUBG फैन्स भी गेम के दोबारा लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं।
You Might be Interested
6799