PUBG Corporation ने पिछले दिनो भारत में अपने लोकप्रिय गेम PUBG Mobile को दोबारा लॉन्च करने की घोषणा की है। PUBG Mobile India गेम को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अपने इस बैटल गेम के भारतीय वर्जन में कई बदलाव की घोषणा की है। यानि की यूजर्स को PUBG Mobile के भारतीय वर्जन में नया गेम-प्ले और मैप देखने को मिल सकता है। Also Read - Samsung Galaxy A52 5G जल्द होगा लॉन्च, मिला Bluetooth सर्टिफिकेशन
PUBG Corporation ने भारत में अपने इस गेम की दोबारा वापसी को और भी ग्रैंड बनाने के लिए 6 करोड़ रुपये तक के इनाम की घोषणा की है। हालांकि, ये जानकारी कंपनी की तरफ से आधिकारिक नहीं की गई है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PUBG Mobile India वर्जन के लिए 6 करोड़ रुपये तक का प्राइज पूल रखा जाएगा। ये इनाम 40,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये के बीच का होगा जो कि टीयर 1 टीम के लिए निर्धारित की गई है। इस बात की जानकारी टिप्स्टर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। Also Read - Realme ने लॉन्च किया एक और किफायती स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी
6 crores first prize for pubg tournament! Surprised?! Min salary 40k-2L for tier 1 teams to huge prizepools which increases every season. “ESPORTS” the beginning of a new era. This is the perfect time to try your hand in esports #GamersUnite Also Read - PUBG Mobile में आएगा नया Karakin मैप, जुड़ेंगे कई फीचर्स
— Abhijeet Andhare (@TSMentGHATAK) November 20, 2020
गेम में होंगे कई बदलाव
हालांकि, ये तो निश्चित है कि इस गेम को दोबारा भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस गेम को दोबारा लॉन्च करने के लिए कई बदलाव किए हैं। 2 सितंबर 2020 को भारत सरकार ने PUBG Mobile समेत कई चीनी ऐप्स को भारतीय यूजर्स की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए बैन कर दिया था। PUBG Corp. ने अपने इस गेम के भारतीय वर्जन में यूजर डाटा को भारत में ही स्टोर करने का फैसला किया है। इसके अलावा कंपनी ने यूजर डाटा की सुरक्षा की मॉनिटरिंग के लिए स्पेशल टीम भी बनाने का निर्णय लिया है।
आपको बता दें कि PUBG Mobile India के APK वर्जन को पिछले शुक्रवार को कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट से कुछ समय के लिए रिलीज किया था। APK वर्जन को यूजर्स के लिए डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराया गया था लेकिन यूजर्स को इसे डाउनलोड करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ये APK वर्जन Android यूजर्स के लिए रिलीज किया गया था।