PUBG Mobile को भारत में बैन हुए 72 दिन हो चुके हैं। इस लोकप्रिय मल्टीप्लेयर बैटल गेम के भारत में बैन होने के महज दो महीने के अंदर ही PUBG Corporation ने इसे दोबारा भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है। PUBG Mobile दुनिया भर में खेले जाने वाले सबसे लोकप्रिय बैटल गेम में से एक है। भारत में भी इसके करोड़ो यूजर्स रहे हैं। ऐसे में कंपनी ने इसे भारत में कुछ बदलाव के साथ लॉन्च करने की घोषणा की है। PUBG Corporation ने कल यानि 12 नवंबर को स्टेटमेंट जारी करके कहा कि वो गेम को लोकली डिजाइन करने के लिए 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश कर रहे हैं। इसके बाद गेम की स्टोरेज, मॉनिटरिंग से लेकर डेवलपमेंट और कंटेंट मैनेजमेंट को भारत से ही मॉनिटर किया जाएगा। Also Read - PUBG: New State को मिला शानदार रिस्पॉन्स, Google Play Store पर एक सप्ताह के अंदर 50 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
आपको बता दें कि 2 सितंबर 2020 को भारत सरकार ने PUBG Mobile समेत कई चीनी ऐप्स को भारतीय यूजर्स के डाटा प्राइवेसी उल्लंघन की वजह से बैन कर दिया था। अब तक भारत सरकार ने डाटा प्राइवेसी के उल्लंघन की वजह से 200 से ज्यादा ऐप्स को बैन किया है, जिनमें PUBG Mobile, TikTok, WeChat, CamScanner जैसे लोकप्रिय ऐप्स शामिल हैं। PUBG Mobile के भारतीय वर्जन में हमें क्या बदलाव देखने को मिलेंगे, आइए जानते हैं। Also Read - PUBG: New State Game भारत में भी होगा लॉन्च? लीक हुई डिटेल्स
स्टोरेज का किया जाएगा समय-समय पर ऑडिट
PUBG Corporation ने अपनी प्रेस रिलीज में साफ किया है कि भारतीय यूजर्स के डाटा का ख्याल रखने के लिए इसे रेग्युलरली मॉनिटर किया जाएगा। साथ ही, भारतीय यूजर्स के डाटा को भारत में ही स्टोर किया जाएगा ताकि इसकी वलनर्बिलिटी को रोका जा सके। कंपनी PUBG Mobile के यूजर्स डाटा के लिए स्टोरेज सिस्टम वेरिफिकेशन और ऑडिट सिस्टम लागू करेगी, ताकि डाटा को सुरक्षित तरीके से मैनेज किया जा सके। Also Read - PUBG Mobile India Latest Update: PUBG की वापसी होगी या नहीं? केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान
टाइम रिस्ट्रिक्शन
PUBG Mobile की लत की वजह से कई अप्रिय घटनाएं जैसे कि सुसाइड वाले मामले भारत में पिछले दो सालों में सामने आए हैं। जिसकी वजह से इस गेम को भारत के कई राज्यों में कई बार पहले भी बैन किया जा चुका था। कंपनी ने इसके लिए टाइम रिस्ट्रिक्शन फीचर लाने का फैसला किया है। हालांकि, ये फीचर PUBG Mobile के पिछले वर्जन में भी रोल आउट किया गया था। ये फीचर एक अंतराल के बाद प्लेयर को गेम से बाहर जाने के लिए और ब्रेक लेने के लिए नोटिफाई करता है। खास तौर पर युवा गेमर्स को लत से बचाने के लिए इस फीचर को भारतीय वर्जन में लाया जाएगा।
इन-गेम ट्रांसफॉर्मेशन
PUBG Mobile के नए भारतीय वर्जन में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। इन-गेम ग्राफिक्स से लेकर गेम प्ले में भी ये बदलाव देखने को मिल सकते हैं। PUBG Corporation द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, इसमें एक वर्चुअल सिम्युलेशन ट्रेनिंग ग्राउंड और नए कैरेक्टर्स कपड़ों के साथ देखने को मिलेंगे। PUBG Mobile के पिछले वर्जन में पहले इन-गेम कैरेक्टर बिना कपड़ों के आते थे, जिन्हें बाद में कपड़े या ड्रेस मिलता था। इसके अलावा गेम में हिट अफेक्ट देखने को मिलेगा। पहले प्लेयर्स के पास विकल्प होता था कि वो हिट कलर को बदल दे। नए वर्जन में गेम के हिट इफेक्ट्स डिफॉल्ट ग्रीन कलर में रहेंगे।
एक्सक्लूसिविली इंडियन इवेंट्स
PUBG Mobile के भारतीय सबसिडियरी गेम के टूर्नामेंट खास तौर पर इंडिया एक्सक्लूसिव इवेंट के तौर पर आयोजित करेगा। गेम के इन इवेंट्स में केवल भारतीय प्लेयर्स ही पार्टिशिपेट कर सकेंगे। साथ ही, गेम के सर्वर्स भी भारत में ही लगाए जाएंगे ताकि इंडियन ऑरिजीन के प्लेयर्स ही इसमें पार्टिशिपेट कर सकें।