PUBG Mobile (पबजी मोबाइल) कोरोनावायरस कोविड-19 (Coronavirus COVID-19) जैसी महामारी से लड़ने के लिए फंड दान करेगा। आपको बता दें कि भारत समेत दुनियाभर में यह गेम काफी पॉप्युलर है। कंपनी ने इस पहल के लिए Direct Relief (डायरेक्ट रिलीफ) के साथ पार्टनरशिप की है। डायरेक्ट रिलीफ एक मानवीय सहायता संगठन है। यह न्यू इन गेम डोनेशन प्रोग्राम गेम में प्लेयर्स के दौड़ने के आधार पर होगी। Also Read - FAUG Mobile Game के Team Deathmatch मल्टीप्लेयर मोड में क्या होगा खास? जानें पांच बड़ी बातें
Play as One! 🙌 Also Read - PUBG New State Game भारत में लॉन्च होगा या नहीं, जानिए ऐसी 5 बड़ी बातें
We’re proud to support Direct Relief to protect healthcare workers during the global COVID-19 pandemic. Simply sprint in Classic Mode to increase our donation! You can also participate by directly donating here 👉 https://t.co/TEg0ULSbc4 #PUBGMPlayAsOne pic.twitter.com/FzdynAT0GO Also Read - Valheim Game बन रहा नया PUBG! सिर्फ 3 हफ्ते में 10 हजार साल के बराबर खेला गया गेम
— PUBG MOBILE (@PUBGMOBILE) July 16, 2020
गेम में डोनेशन के लिए रनिंग चैलेंज (Running Challenge) प्लेयर्स को पार्टिसिपेट करने के लिए प्रेरित करेगा। यह इन गेम इवेंट 28 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान गेम खेलने के दौरान प्लेयर्स की दौड़ को नाप कर इसे सर्वर पर इक्ट्ठा किया जाएगा। इसके बाद इस मेजरमेंट के बाद पबजी डॉलर में यह राशि कोविड -19 के लिए दान करेगा।
PUBG Mobile को Tencent Games ने डेवलप किया है। इस गेम में हाल में रोयल पास सीजन 14 (Royal Pass Season 14) शुरू हुआ है, जो नए रिवार्ड और सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ आता है। PUBG Mobile ने अपने इन न्यू इनीशिएटिव की घोषणा अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से की है। कंपनी ने इसमें बताया है कि इसके लिए उसने डायरेक्ट रिलीफ के साथ पार्टनरशिप की है। आपको बता दें कि कंपनी पहले ही सर्वर वाइड रनिंग चैलेंज को 7.5 करोड़ रुपये के ऑफिशियल डोनेशन के साथ शुरू कर चुकी है। इसके बाद सभी प्लेयर्स की रनिंग मेजरमेंट को जोड़कर सर्वर पर भेजा जाएगा। इसके बाद यह राशि कितनी होगी, इसका खुलासा इवेंट के खत्म होने के बाद किया जाएगा।
इसके अलावा डायरेक्ट रिलीफ ने इन गेम इवेंट में एक ़डेडिकेटिड स्पेस तैयार किया है। यह स्पेस सभी पबजी मोबाइल कम्युनिटी के लिए है। इसमें वह अपने हिसाब से कभी भी डोनेशन कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इन सभी डोनेशन को दुनियाभर में कोविड-19 महामारी से बचने के लिए उपयोग में लाया जाएगा।