PUBG Mobile Lite के नए वर्जन Update 0.20.1 का Global APK लिंक Live हो गया है। Tencent Games ने इस महीने की शुरुआत में ही Update 0.20.0 वर्जन को रोल आउट किया था। इस नए अपडेट के साथ प्लेयर्स को कई नए फीचर्स मिलेंगे। साथ ही, Winter Castle खेलने का भी मौका मिलेगा। Also Read - PUBG: New State Game भारत में भी होगा लॉन्च? लीक हुई डिटेल्स
जिन यूजर ने पिछले Update 0.20.1 को डाउनलोड किया है उनके फोन में इसका नया अपडेट ऑटोमैटिकली डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा। जिन यूजर ने इसके पिछले वर्जन को इंस्टॉल नहीं किया है उन्हें पहले Update 0.20.0 को डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके बाद ही वे इस नए अपडेट को डाउनलोड कर सकेंगे। Also Read - PUBG Mobile India Latest Update: PUBG की वापसी होगी या नहीं? केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि PUBG Mobile Lite और PUBG Mobile भारत में बैन है। ऐसे में प्लेयर्स इस अपडेट को भारत में डाउनलोड करके नहीं खेल सकेंगे। PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite को पिछले साल 2 सितंबर को IT ऐक्ट के सेक्शन 69A के उल्लंघन की वजह से बैन किया गया है। Also Read - FAUG Mobile Game के Team Deathmatch मल्टीप्लेयर मोड में क्या होगा खास? जानें पांच बड़ी बातें
APK फाइल कैसे करें डाउनलोड?
PUBG Mobile Lite के इस लेटेस्ट वर्जन के APK फाइल को डाउनलोड करने के लिए प्लेयर को PUBG Mobile Lite की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट पर इस गेम का लेटेस्ट APK फाइल मिल जाएगा।
प्लेयर्स डाउनलोड बटन पर क्लिक या टैप करके इस अपडेट को डाउनलोड कर सकेंगे। इस APK फाइल की साइज 575MB है हालांकि, इसकी साइज प्लेयर्स के इन-गेम परचेज और पिछले पैच और अपडेट्स पर निर्भर करती है।
APK फाइल डाउनलोड करने के बाद इसे आप गेम के साथ पैच कर सकते हैं। एक बात और ध्यान देने की बात है कि इस APK फाइल को डाउनलोड करने से पहले फोन की सेटिंग्स में जाकर ‘Install from Unknown source’ को इनेबल करना होगा।
इसके बाद आप PUBG Mobile Lite गेम को ओपन करके इसे लेटेस्ट अपडेट से पैच कर सकते हैं।
PUBG Mobile Lite 0.20.1 Update के नए फीचर्स
नए अपडेट के साथ ही गेम में कई नए फीचर्स भी जुड़ेंगे। इस नए पैच का मुख्य आकर्षण Winter Castle रहेगा। PUBG Mobile Lite 0.20.1 के नए Winter Castle में प्लेयर्स विंटर थीम के साथ गेम खेल सकेंगे जिसमें इन-गेम में टैरेन और नए स्ट्रक्च देखने को मिलेंगे। साथ ही, इन-गेम स्टोर में ग्राफिटी और Smoke Trail भी मिलेगा। यही नहीं, गेम में Frozen Egg भी मिलेगा जिसे प्लेयर्स मैच के दौरान फेंकने वाले स्ट्रक्चर को क्रिएट कर सकेंगे।