PUBG Mobile Lite Season 21 जल्द खत्म होने वाला है। इस सीजन को प्लेयर्स 28 फरवरी 2021 तक खेल सकेंगे। सीजन 21 का विनर पास (Winner Pass) भी 28 फरवरी तक वैलिड है। इसके बाद प्लेयर्स इस सीजन में मिलने वाले रिवार्ड्स को क्लेम नहीं कर सकेंगे। PUBG Mobile Lite Season 22 भी 1 मार्च 2021 से लेकर 3 मार्च 2022 तक शुरू हो सकती है। इस नए सीजन के विनर पास की कीमत भी पिछले सीजन की तरह ही हो सकती है। Also Read - PUBG: New State को मिला शानदार रिस्पॉन्स, Google Play Store पर एक सप्ताह के अंदर 50 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
PUBG Mobile Lite और PUBG Mobile पिछले साल सितंबर से भारत में बैन है। इसके बावजूद इस गेम को कई देशों में मल्टीप्लेयर मोड में खेला जा सकता है। इस गेम का अगला सीजन (Season 22) 1 मार्च से लाइव हो सकता है। नए सीजन में विनर पास खरीदने वाले प्लेयर को Elite Pass के साथ 280 BC और Elite Pass Pro के साथ 800 BC मिलेगा। Also Read - PUBG: New State Game भारत में भी होगा लॉन्च? लीक हुई डिटेल्स
मिलेंगे ये रिवार्ड्स
इस बैटल गेम के मौजूदा सीजन (Season 21) के विनर पास होल्डर्स को 500 BP, 50 Silver (सिल्वर), 2x EXP Card 1-Hour, Precious Snowflake Hat, 2x BP Card 1-Hour, 65 Silver Mission Card, Precious Snowflake Shoes, 2x EXP Card 1 Hour, Precious Snowflake Bottoms और 120 Silver रिवार्ड्स मिलेंगे। ये सभी रिवार्ड्स हर लेवल के आधार पर प्लेयर्स को मिलेंगे। Also Read - PUBG Mobile India Latest Update: PUBG की वापसी होगी या नहीं? केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान
इस तरह क्लेम करें Winner Pass रिवार्ड
विनर पास रिवार्ड्स को क्लेम करने करने के लिए प्लेयर्स को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले PUBG Mobile Lite ऐप को ओपन करें।
इसके बाद ‘WP’ आइकन पर टैप करें जो कि डिस्प्ले के सबसे दाहिने भाग में दिया गया है।
‘WP’ एरिया में प्लेयर्स को कम्प्लीट हुए सभी टास्क और रिवार्ड्स यहां दिखेंगे।
PUBG Mobile Lite को खास तौर पर एंट्री लेवल और बजट स्मार्टफोन पर खेला जा सकता है। यह गेम 2GB RAM वाले स्मार्टफोन पर खेला जा सकता है। आपको बता दें कि भारत में यह गेम पूरी तरह से बैन से हालांकि, कुछ प्लेयर्स इस गेम को गैरकानूनी तरीके से VPN सर्वर के जरिए खेल रहे हैं। जो प्लेयर्स इस गेम को गैरकानूनी तरीके से खेल रहे हैं उन पर IT ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है।