PUBG Mobile 22 जनवरी को ग्लोबल चैम्पियनशिप के फाइनल मैच के दौरान अपने नए मैप को रिवील कर सकता है। 21 जनवरी 2021 से शुरू हुए PUBG Mobile Global Championship के दूसरे दिन इस नए मैप की घोषणा की जा सकती है। रिपोर्ट से मुताबिक, PUBG Mobile Global Championship Finals में Karakin मैप के बारे में अनाउंसमेंट की जा सकती है, इस मैप को PC वर्जन के छठे सीजन के लिए ग्लोबली रोल आउट किया गया था। इस मैप को अब Mobile यूजर्स के लिए भी रोल आइट किया जा सकता है। Also Read - PUBG: New State को मिला शानदार रिस्पॉन्स, Google Play Store पर एक सप्ताह के अंदर 50 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
आपको बता दें कि Karakin सबसे छोटा मैप है जो नार्थ अफ्रीका के कोस्टल एरिया के 2 x 2 किलोमीटर के दायरे में स्थित है। PUBG Mobile के लिए रोल आउट हो चुके Miramar मैप की तरह ही इसमें भी एक डिजर्ट मिलेेगा। Also Read - PUBG: New State Game भारत में भी होगा लॉन्च? लीक हुई डिटेल्स
Also Read - PUBG Mobile India Latest Update: PUBG की वापसी होगी या नहीं? केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान
View this post on Instagram
Karakin मैप में एक बार में 100 के मुकाबले 64 प्लेयर्स खेल सकते हैं, जिसकी वजह से गेम-प्ले (Gameplay) तेज होगा। Karakin मैप में कई नए फीचर जैसे कि Smuggle Tunnels, Sticky Bombs, Dark Zones या Purple Zone मिलेंगे जो गेम-प्ले को और भी रोमांचक बनाएंगे।
PUBG Mobile Global Championship
PMGC 2021 इस बैटल रॉयल गेम का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है जिसमें $1.2 मिलियन (लगभग 8.57 करोड़ रुपये) की ईनामी राशि दी जाएगी। इस मोबाइल चैम्पियनशिप प्रोग्राम का फाइनल मैच 21 जनवरी से लेकर 24 जनवरी, 2021 के बीच खेला जा रहा है। यह ग्लोबल टूर्नामेंट 20 दिसंबर 2020 को शुरू हुई थी। आज यानी 22 दिसंबर को इस टूर्नामेंट का दूसरा दिन है। 24 दिसंबर को इस चैम्पियनशिप का आखिरी फाइनल खेला जाएगा।
PUBG Mobile Global Championship 2021 में प्लेयर्स को 6 अलग-अलग मैप में खेलने को मिलेंगे। नीचे मैप का ऑर्डर दिया गया है:
Erangel
Miramar
Vikendi
Erangel
Sanhok
Erangel
इस ग्लोबल चैम्पियनशिप का मैच भारतीय समय के अनुसार 4:40PM शुरू होगा। एक दिन में कुल 6 मैच इन अलग-अलग मैप्स पर खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के आखिरी दिन PUBG Mobile एक फैन फेवरेट प्लेयर के बारे में भी घोषणा करेगा।