PUBG Mobile पिछले कुछ महीनों से चर्चा में रहा है। भारत में इस बैटल रॉयल गेम के बैन होने के बाद कंपनी ने ग्लोबली कई अपडेट्स रोल आउट किए हैं। कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से कंफर्म किया है कि उसने 9लाख से ज्यादा प्लेयर्स के अकाउंट को सस्पेंड किया गया है। गेमिंग कंपनी ने खास तौर पर उन यूजर्स के अकाउंट्स को सस्पेंड किए हैं जो चीटिंग या फ्रॉड के जरिए मैच जीत रहे थे। Also Read - Happy Women's Day 2021: Xiaomi दे रही है जबरदस्त ऑफर, सस्ते में खरीदें Redmi Note 9 Pro और Redmi Smart Band
अपने ऑफिशियल ट्वीट में PUBG ने बताया कि 9,88,533 अकाउंट्स को बैन किया गया है। ये सभी अकाउंट्स हैकिंग और चीटिंग की वजह से बैन किए गए हैं। भारत में बैन होने के बाद भी PUBG Mobile के ग्लोबली 600 मिलियन यानी की करीब 60 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। Also Read - PUBG: New State को मिला शानदार रिस्पॉन्स, Google Play Store पर एक सप्ताह के अंदर 50 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
इस वजह से बैन हुए अकाउंट्स
PUBG Mobile ने अपने ट्वीट में बताया कि ये अकाउंट्स 15 जनवरी से लेकर 21 जनवरी, 2021 के बीच बैन किए गए हैं। इन अकाउंट्स को परमानेंटली (स्थायी तौर पर) बैन कर दिया गया है। इन अकाउंट्स को बैन करने की मुख्य वजह कैरेक्टर मॉडल का मोडिफिकेशन, ऑटो ऐम हैक्स और X-Ray विजन रहा है। Also Read - PUBG: New State Game भारत में भी होगा लॉन्च? लीक हुई डिटेल्स
No hackers allowed 🍳🚫 From January 15th-21st, 988,533 accounts have been permanently suspended from accessing our game. The majority of causes were:
❌ Auto Aim Hacksट्स अनऑथोराइज्ड पेमेंट चैनल रिचार्ज और थर्ड-पार्टी लॉग-इन की वजह से बैन किए गए हैं।
बैन हुए अकाउंट्स में से 38 प्रतिशत अकाउंट्स ब्रॉन्ज यूजर्स के रहे हैं। वहीं, 12 प्रतिशत अकाउंट्स डायमंड और 11 प्रतिशत अकाउंट्स प्लैटिनम यूजर्स के हैं। सिल्वर यूजर के 11 प्रतिशत और गोल्ड यूजर के 9 प्रतिशत अकाउंट्स भी सस्पेंड हुए हैं। इनके अलावा क्राउन यूजर्स के 10 प्रतिशत और Ace यूजर्स के 3 प्रतिशत अकाउंट्स बैन हुए हैं।
आप भी न करें ये गलती
❌ Modification of Area Damage
❌ X-Ray VisionLearn more about the #BANPAN 🔗 https://t.co/YdeCgfdOcr pic.twitter.com/u8KwHXEIO2
— PUBG MOBILE (@PUBGMOBILE) January 23, 2021
गेमिंग कंपनी ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि बैटल रॉयल गेम के 24 प्रतिशत अकाउंट्स ऑटो ऐम हैक्स और 24 प्रतिशत ही अकाउंट्स कैरेक्टर मॉडल मोडिफिकेशन की वजह से बैन किए गए हैं। वहीं, 12 प्रतिशत अकाउंट्स स्पीड हैक, 7 प्रतिशत अकाउंट एरिया मोडिफिकेशन डैमेज और 11 प्रतिशत अकाउं
पिछले दिनों हमने पाया कि भारत में बैन के बावजूद कई प्लेयर्स VPN एक्सेस के जरिए PUBG Mobile के ग्लोबल वर्जन खेल रहे हैं। अगर, आप भी ऐसा कर रहे हैं तो आपके खिलाफ भी IT ऐक्ट के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई हो सकती है। PUBG Mobile के अलावा कई और बैटल रॉयल गेम्स हैं जिन्हें आप भारत में खेल सकते हैं। PUBG Corp. इस गेम के भारतीय वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में आपको PUBG Mobile India के लॉन्च का इंतजार करना चाहिए।