PUBG Mobile यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही इस गेम में एक नया मैप जुड़ने वाला है। PUBG Mobile ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी पुष्टि की है। जिसके तहत 8 सितंबर को गेम में New Erangel मैप जुड़ने वाला है। नए मैप के साथ ही पबजी मोबाइल ने The Dawn of a New Era कम्यूनिटी इवेंट की घोषणा की है। इस इवेंट में यूजर्स 30,000 UC (पबजी गेम की करेंसी) जीत सकते हैं। नए Erangel मैप के नाम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इसकी रिलीज डेट की जानकारी हमारे सामने आ गई है। Also Read - PUBG Mobile India Launch Latest Update: ...तो खत्म हो रहा है PUBG का इंतजार! जानें क्या कहती है नई रिपोर्ट
PUBG Mobile ला रहा नया मैप
पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) ने ट्विटर पर नए मैप की लॉन्च डेट की जानकारी दी है। इसकी पुष्टि के लिए कंपनी ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की है। नया रिवैम्प्ड मैप फिलहाल सिर्फ बीटा वर्जन में उपलब्ध है। पिछले हफ्ते डेवलपर्स ने इस बात की जानकारी दी थी कि 8 सिंतबर को 1.0 update जारी होगा। इसके अतिरिक्त पबजी ने Dawn of a New Era competition की घोषणा की है, जिसमें यूजर्स को 30,000 यूसी जीतने का मौका मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को अपना स्क्रीनशॉट क्लिप के साथ शेयर करना होगा। Also Read - PUBG Mobile Unban! भूलकर भी न करें ये गलती, पड़ेगा पछताना
A new era of PUBG Mobile is coming, featuring an overhaul of the Erangel map and a bold new look. Also Read - PUBG Mobile India Launch Date Update : FAU-G से पहले हो सकता है लॉन्च
Check out the exclusive sneak peek on the @AppStore here: https://t.co/yfjzSQI0Xm pic.twitter.com/qDBFaZ1YyJ
— PUBG MOBILE (@PUBGMOBILE) August 28, 2020
मैप के बीटा वर्जन को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक New Erangel में मैप के अलावा एक नया रूट प्लानर और वेपॉइंट सिस्टम भी जोड़ा जा रहा है। बेहतर ग्राफिक्स भी इसमें दिए गए हैं। अल्ट्रा एचडी सेटिंग्स में आप अच्छे से गेम खेल पाएंगे। PUBG मोबाइल ने हाल ही में गेम में एक नया जंगल एडवेंचर मोड जोड़ा है। लीक के मुताबिक गेम में न्यू जंगल मोड एक न्यू डायनामिक साइ़ड लेकर आता है। PUBG मोबाइल ने हाल में एनसिएंट सीक्रेट मोड के साथ एक्सक्लूसिव रिवार्ड की घोषणा की थी।
PUBG Mobile 1.0 अपडेट के साथ टेक्सचर क्वालिटी और लाइट सिस्टम को इंप्रूव किया गया है। जिसकी वजह से आकाश, पानी और हरियाली में और भी वास्तविक अनुभव मिलेगा। इसके अलावा विजुअल इंटरेक्शन, मोशन और साउंड इफेक्ट्स को भी इंप्रूव किया गया है। यही नहीं, प्लेयर्स को मल्टी स्क्रीन स्वीचिंग का भी एक्सपीरियंस मिलेगा। PUBG Mobile के इन-गेम परचेज और कम्युनिटी को सेपरेट किया जाएगा ताकि इसे आसानी से नेविगेट किया जा सके।