PUBG Mobile का सीजन 13 अब खत्म होने जा रहा है। साथ ही इस गेम का सीजन 14 अब जल्द शुरू होगा। आपको बता दें कि PUBG Mobile भारत समेत दुनियाभर में काफी पॉप्युलर हैं। अब इस गेम के 14वें सीजन की डिटेल्स लीक हुई हैं। इन नए लीक्स को Mr Ghost Gaming ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिवील किया है। इसके अलावा आगामी सीजन का ट्रेलर भी लीक हो गया है। लीक के अनुसार आने वाले सीजन में रॉयल पास को ‘स्पार्क द फ्लेम’ (Spark The Flame) का नाम दिया गया है।
लीक्स में पता चला है कि आगामी सीजन Egyptian मायथोलॉजी से प्रेरित है। वीडियो में पोस्टर, फ्रेम्स के साथ मिलने वाले रिवॉर्ड को भी दिखाया गया है। अगले सीजन में प्लेयर्स को न्यू स्किन, कॉस्ट्यूम्स, हेडगेयर नए अवतार में आएंगे। Also Read - पबजी मोबाइल पर एक्सक्लूसिव आएगा Livik मैप, बीटा वर्जन में है मौजूद
PUBG Mobile Season 14: Confirmed details in Hindi
ऑनलाइन लीक्स के मुताबिक PUBG Mobile Season 14 में प्लेयर्स को न्यू Livik मैप मिलेगा। यह अभी तक क्लोज बीटा में उपलब्ध था और इसे हाल में सोशल मीडिया में ऑफिशियल किया गया था। PUBG मोबाइल ने कंफर्म किया है कि सीक्रेट मैप Livik Map है। अब डेवलपर्स ने न्यू ट्विट शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि 17 जुलाई को आगामी अपडेट 0.19.0 को रिलीज किया जाएगा। Also Read - पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) में 16 अप्रैल से मिलेगा ‘Cold Front Survival’ मोड, जानें डिटेल्स
रिपोर्ट्स की मानें तो Livik मैप पहले से मौजूद 4 मैप Erangel, Miramar, Sanhok और Vikendi का मिलजुला मैप होगा। ट्विटर पर अपने एक ट्वीट के जरिए पबजी मोबाइल ने इस मैप के बीटा वर्जन को पेश किया था। जल्द ही इस मैप का रेगुलर वर्जन मोबाइल पर आ जाएगा। यह मैप वैसा ही है जैसा पबजी मोबाइल बीटा वर्जन पर सिक्रेट मैप पिछले महीने नजर आया था।