PUBG Mobile भारत समेत दुनियाभर में काफी पॉप्युलर है। कंपनी लगातार यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए गेम में लगातार नए अपडेट्स देती रहती है। अब खबरें हैं कि कंपनी एक बार फिर पबजी मोबाइल यूजर्स के लिए एक नई अपडेट को भारत में जल्द ही लॉन्च करेगी। अपकमिंग पबजी मोबाइल अपडेट 0.17.0 के नाम से आएगी और यह अपने साथ कुछ न्यू कंटेंट को भी लेकर आएगी। न्यू अपडेट में डेथ कैम (Death Cam) और एक्सट्रीम कोल्ड मोड भी होंगे।
PUBG Mobile अपडेट 0.17.0 का बीटा वर्जन पहले ही चीन में रोलआउट हो चुका है। Mr. Ghost गेमिंग ने एक न्यू वीडियो टीजिंग के जरिए नेक्सट अपडेट में न्यू फीचर्स देने के बारे में बताया है। इस अपडेट में जो नए फीचर देखे जा रहे हैं वह डेथ कैम और एक्सट्रीम कोल्ड मोड हैं। टीजर से यह भी जानकारी मिली है कि इसमें Erangel 2.0 को जोड़ा नहीं किया गया है, लेकिन इसमें मैप में कुछ छोटे से बदलाव किए गए हैं। Also Read - PUBG Mobile में जुड़ा एक मिनी गेम (Mini Game) मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के मौके पर, पतंग उड़ा कर मिलेंगे रिवॉर्ड
आपको बता दें कि Death Cam पहले ही पबजी मोबाइल के पीसी और कंसोल में उपलब्ध है। यह दिखाता है कि कैसे दुश्मनों का खात्मा करना है। यह काफी महत्वपूर्ण टूल है जो खिलाड़ियों को पता लगाने की अनुमति देता है कि क्या दुश्मन हैकिंग कर रहा था। इसके अलावा यह खिलाड़ियों को यह समझने में भी मदद करता है कि वे क्या बेहतर कर सकते थे। Also Read - PUBG Mobile Addiction : पबजी खेलने से मना करने पर 17 साल के लड़के ने की आत्महत्या
इसके अलावा एक्सट्रीम कोल्ड मोड काफी हद तक डार्केस्ट नाइड मोड की तरह है। इसमें मैच शुरू होने के बाद, खिलाड़ियों के पास आग और ठंडी रात से बचने के लिए भोजन और शाखाओं को इकट्ठा करने का एक सीमित समय होता है। इससे पहले PUBG Mobile ने मकर संक्रांती (Makar Sankranti) के उपलक्ष्य में लिमिटेड समय के लिए मिनी गेम पेश किया था। यह मिनी गेम का थीम मकर संक्रांति के ऊपर बेस्ड है। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में लोग पतंग उडाते है और कुछ ऐसा ही इस मिनी गेम में भी देखने को मिला है। इस मिनी गेम में प्लेयर्स को Erangel मैप में गेम के स्टार्टिंग पॉइंट पर पतंग मिलेगी। Also Read - 19 वर्षीय महिला को पसंद आया पबजी पार्टनर, पति से लेना चाहती है तलाक