Tencent ने अपने लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम PUBG Mobile के लिए ऑटोमोबाइल कंपनी Lamborghini के साथ साझेदारी की है। PUBG Mobile के लिए हाल ही में 1.9 अपडेट रोल आउट किया गया है। इस अपडेट के साथ गेम के लिए नया वाइब्रेंट एनीवर्सरी गेम मोड जोड़ा गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को कई आकर्षक रिवॉर्ड ऑफर किए जा रहे हैं। PUBG Mobile x Lamborghini साझेदारी में प्लेयर्स को सरप्राइज एलिमेंट के तौर पर कई नए कार स्कीन मिल सकते हैं, जिन्हें प्लेयर गेम में इस्तेमाल कर सकेंगे। Also Read - Top Mobile Games: Free Fire हुआ टॉप 10 लिस्ट से बाहर, इन गेम्स ने की सबसे ज्यादा कमाई
PUBG Mobile x Lamborghini की साझेदारी
पबजी मोबाइल और Lamborghini की इस साझेदारी के बारे में कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की है। पबजी मोबाइल की यह साझेदारी पिछले दिन हुए Warframe और Jujutsu Kaisen की साझेदारी के बाद हुई है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इस इवेंट की ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की है। कुछ लीक रिपोर्ट में इस साझेदारी में मिलने वाले कार स्किन की जानकारी सामने आई है। प्लेयर्स को नीचे दिए गए कार स्किन रिवॉर्ड के तौर पर मिल सकते हैं। Also Read - PUBG Mobile ने बनाया नया रिकॉर्ड, कमाई ने पार किया 8 बिलियन डॉलर का आंकड़ा
-Lamborghini Aventador SVJ Blue
-Lamborghini Aventador SVJ Verde Alceo
-Lamborghini Urus Pink
-Lamborghini Urus Giallo Inti
-Lamborghini Estoque Oro
-Lamborghini Estoque Metal Grey Also Read - फ्री बनने के बाद PUBG: Battlegrounds ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, खेलने वालों की संख्या भी हुई 3 गुना
कार स्किन के अलावा प्लेयर्स को वीइकल में एक्सक्लूसिव म्यूजिक भी मिल सकता है। हालांकि, इन कार स्किन को प्राप्त करने के लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी यानी UC भी खर्च करने पड़ सकते हैं। पिछले साल PUBG Mobile और BGMI के लिए की Tesla के साथ हुई साझेदारी में प्लेयर्स को कई कार स्किन मिले थे। प्लेयर्स को गेम में Tesla के कार मिल रहे थे, जिसका इस्तेमाल वो गेम खेलने के दौरान कर सकते थे।
बता दें कि PUBG Mobile भारत में बैन है। हालांकि, इसका इंडियन वर्जन BGMI भारतीय यूजर्स खेल सकते हैं। भारतीय प्लेयर्स को PUBG Mobile और Lamborghini की इस साझेदारी का फायदा मिलेगा या नहीं यह अभी साफ नहीं है। हालांकि, Tesla के साथ हुई साझेदारी का लाभ भारतीय प्लेयर्स को भी हुआ था और BGMI गेम में Tesla के एक्सक्लूसिव कार स्किन प्लेयर्स को मिल रहे थे।