PUBG PC के लिए बीटा अपडेट 10.3 रोल आउट हो गया है। इस नए पैच के साथ मोस्ट अवेटेड (बहुप्रतीक्षित) Weapon Sound System फीचर को गेम में जोड़ा गया है। इसके अलावा Karakin मैप को भी इंप्रूव किया है। नया पैच PC यूजर्स के M246, M416, Karr98K, SKS वीपन्स को सपोर्ट करेगा। इस नए Update 10.3 पैच के साथ गेम के कुछ बग्स भी फिक्स होगा। PUBG ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नए Update 10.3 पैच के बारे में जानकारी शेयर की है। Also Read - PUBG New State Game भारत में लॉन्च होगा या नहीं, जानिए ऐसी 5 बड़ी बातें
PUBG के ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, प्लेयर्स को नए टेस्ट सर्वर में Karakin मैप के लिए लाइटिंग और वेदर चेंज करने करने को मिलेगा। टेस्ट सर्वर में फिलहाल केवल एक ही Karakin मैप मिलेगा जिसमें नॉर्मल मैच खेलने के लिए सीमित क्यू रखी गई है। हालांकि, लाइव सर्वर में प्लेयर्स कई और मैप एक्सेस कर सकेंगे। Also Read - Valheim Game बन रहा नया PUBG! सिर्फ 3 हफ्ते में 10 हजार साल के बराबर खेला गया गेम
Update 10.3 is now available on the PC test servers. This Update brings you the long-awaited Weapon Sound Selection system, so drop in today and test out everything. Full patch notes here: https://t.co/SCDMTx82qB pic.twitter.com/rgE2xNWdj1 Also Read - PUBG: New State में होगी 2051 की 'जंग', जानिए कैसे PUBG Mobile से है अलग
— PUBG (@PUBG) February 3, 2021
नए बदलाव
प्लेयर्स काफी समय से Weapon Sound System फीचर की डिमांड कर रहे थे। PUBG ने प्लेयर्स के लिए इस फीचर को आखिरकार जोड़ दिया है। इसे प्लेयर्स अपने गेम की सेटिंग मैन्यू में जाकर, प्रिफरेंसेज में मौजूद ऑडियो टैब से इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फीचर के अलावा Karakin मैप में लाइटिंग को इंप्रूव करन के लिए लाइटिंग पास (Lighting Pass) जारी किया गया है। साथ ही, PUBG PC के मौजूद कई बग्स को भी फिक्स किया गया है।
PUBG के पैच नोट के मुताबिक, Team Death Match के लिए AFK ट्रेनिंग मोड को सेशन से हटाया जा सकेगा। हालांकि, ट्रेनिंग मोड को हटाने से 10 सेकेंड पहले वार्निंग देना होगा। जैसे ही कोई प्लेयर्स ट्रेनिंग मोड से हटेगा उसके पास मैसेज रिसीव होगा। इसके अलावा कई इमोट्स को भी एक साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। जो इमोट इस फीचर को सपोर्ट करेगा उसमें दो कैरेक्टर देखे जा सकेंगे।
स्टोर एक्सपीरियंस भी इंप्रूव
नए पैच के साथ इन-गेम स्टोर को भी इंप्रूव किया गया है। G-Coin खरीदने पर प्लेयर के पास मैसेज रिसीव होगा जो G-Coin के वैल्यू को बताएगा। इसके अलावा बोनस G-Coin अब अलग से इंडिपेंडेंट फिगर में दिखेगा। इसके अलावा स्टोर पर करेंसी फिल्टर करने का विकल्प भी मिलेगा।
Season 10 जल्द होगा खत्म
PUBG PC के ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि मौजूदा सीजन 10 जल्द खत्म होने वाला है। साथ ही, सीजन 11 जल्द ही शुरू हो सकता है।Survivor Pass 24 मार्च को खत्म होने वाला है, इसके लिए टाइमलाइन भी जारी कर दी गई है। प्लेयर्स को 24 मार्च से पहले अपने सर्वाइवर पास को अपग्रेड करना होगा, इसके लिए टोकन खरीदने होंगे। प्रीमियम सर्वाइवर पास के जरिए ही प्लेयर्स अपने कूपन को क्लेम कर सकेंगे और स्टोर पर परचेज कर सकेंगे।