PUBG (Player Unknown’s Battlegrounds) का न्यू सीजन 8 अपडेट टेस्ट सर्वर पर लाइव हो गया है। यह अपडेट अब गेम के टेस्ट सर्वर के लिए डाउनलोड और खेलने के लिए उपलब्ध है। नया अपडेट गेम में Sanhok के मैप के लिए एक rework है। Sanhok मैप में कई नए एलीमेंट को जोड़ा गया है। इसके अलावा पुरानी लोकेशन में भी फिर से बदलाव किया गया है। पबजी सीजन 8 का अपडेट नया सर्वाइवर पास (Survivor Pass): पेबैक भी लाता है। Also Read - PUBG Mobile: इन जगहों पर करें लैंडिंग, आसानी से जीत सकेंगे गेम
Royale Pass 14 brings a brand new way to subscribe! More rewards for the same cost! 🎁 Also Read - PUBG Mobile Season 14 : ऐसे डाउनलोड करें पबजी मोबाइल का लेटेस्ट सीजन 14, मिलेंगे नए रोयाल पास और रिवार्डस
Check out all of the Royale Pass goodness today! 👉 https://t.co/gS30OgCTeu pic.twitter.com/ssjonlATxS
— PUBG MOBILE (@PUBGMOBILE) July 11, 2020
PUBG Update 8.1: Season 8 details
अपडेट 8.1 में मेन फीचर्स Sanhok है। इसमें गेमप्ले को बेहतर बनाने के लिए रिवर्क किया गया है। इसमें आपको अब बैलेंस्ड गेमप्ले मिलता है। इससे गेमर्स को गेम खेलने के दौरान बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा और वह पुरानी लोकेशन को नए अवतार में देखेंगे।
Sanhok Season 8 Key landmark changes
ये वो लोकेशन हैं जहां आपको रिवर्क देखने को मिलेगा…
– Bootcamp
– Quarry
– Airfield (Previously Mongnai)
– Getaway (Previously Docks)
– Ruins
– Mountain
– Cave
– River
– Pai Nan / Khao / Sahmee / Kampong
– Bhan
New Feature: Loot Truck
Loot Truck एक नया फीचर है जो खिलाड़ियों को एक अतिरिक्त, जोखिम भरा, गियर अप करने का ऑप्शन देता है। मैच के शुरू में चार Loot Truck को चलाया जाता है। जब एक ट्रक नष्ट हो जाता है, तो गैरेज से एक नया ट्रक लिया जा सकता है। इसमें कई नए फीचर्स हैं जो आपको इसमें मिलते हैं, जिसकी मदद से आप इसमें घूम सकते हैं।
Survivor Pass: Payback
Survivor Pass: Payback आपको लगभग 100 न्यू स्किन एक्सप्लोर करने की सुविधा देता है। आप यूनिक वेपन्स स्किन और फेस पेंट्स को अनलॉक कर अपने स्पेशल मिशन को कंप्लीट कर सकते हैं।