Realme Narzo 30 Series को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Narzo 30, Narzo 30 Pro और Narzo 30A लॉन्च किए जाएंगे। इन स्मार्टफोन सीरीज के बारे में पहले से ही कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुके हैं। इस सीरीज के टॉप मॉडल Realme Narzo 30 Pro को कंपनी बजट गेमिंग स्मार्टफोन के तौर पर पेश कर सकती है। Also Read - Realme 8 Series Round Up: 108MP कैमरे के अलावा और क्या होगा खास, जानें?
टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट करके बताया कि Realme Narzo 30 सीरीज के साथ कंपनी गेमिंग एक्सेसरीज (Gaming Accessories) भी लॉन्च करेगी। अग्रवाल ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि कंपनी गेमिंग लैपटॉप भी पेश कर सकती है। पोस्ट में गेमिंग पैड और माउस देखने को मिली है जिसपर Narzo की ब्रांडिंग है। Also Read - Redmi Note 10S, Note 10 5G जल्द भारत में होंगे लॉन्च, मिलेगा 48MP का कैमरा और 5000mAh बैटरी
Exclusive: realme will also be launching gaming accessories along with narzo 30 series. These look cool… Also Read - Flipkart Sale: 35 हजार रुपये से कम में 50-inch वाले Top 5 Smart TV
The gaming mouse and the pad also indicates at an imminent launch of a gaming laptop? #realme is yet to announce the launch dates of the narzo 30 series. What do you think? pic.twitter.com/0XBQpITfq2
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) February 12, 2021
टिप्सटर के पोस्ट में शेयर की गई गेमिंग माउस की तस्वीर Logitech G502 Hero की तरह ही है। ऐसे कयास लगाए जा सकते हैं कि Realme Logitech के साथ मिलकर इस माउस को पेश करेगी। Realme ने फिलहाल Narzo 30 Series के लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। इस सीरीज को अगले महीने यानी कि मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।
Narzo 30 Pro के फीचर्स
सर्टिफिकेशन साइट TENNA पर लिस्ट हुए Narz0 30 Pro के फीचर की बात करें तो यह 5G कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है। फोन में डुअल सिम कार्ड सपोर्ट मिलेगा और इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 11 ऑपरेटिंग के साथ आ सकता है। फोन के बैक में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। हालांकि, इनमें तीन सेंसर और एक LED फ्लैश दिए जा सकते हैं।
Realme Narzo 30 Pro को TENNA पर मॉडल नंबर RMX 3161 के नाम से लिस्ट किया गया है। फोन में 4,800mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर देखने को मिल सकता है। फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पिछले मॉडल Narzo 20 Pro के बैक में 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया था।