Sony अपने अगले गेमिंग कंसोल PS5 (Play Station 5) को जल्द लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसे कल यानी 17 सितंबर को आयोजित होने वाले PS5 Gaming Showcase में पेश करने वाली है। इस इवेंट का आयोजन 1:00am PDT (भारतीय समय के अनुसार दिन के 1:30 बजे) किया जाएगा। PS5 को यूजर्स 22 सितंबर से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे। इस बार Sony ने अपने गेमिंग कंसोल के प्रोडक्शन को कम किया है। Also Read - अमेजन पर गलती से लीक हुई Sony PlayStation 5 की कीमत और रिलीज डेट
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस साल 15 मिलियन की जगह केवल 11 मिलियन यूनिट्स PS5 की प्रोडक्शन करेगी। यानि की कंपनी ने Play Station 5 के प्रोडक्शन में 4 मिलियन (40 लाख यूनिट्स) की कटौती की है। मार्च 2021 तक कंपनी केवल 11 मिलियन यूनिट्स ही प्रोड्यूस करेगी। Also Read - Sony PS5 थर्ड पार्टी पर 700 डॉलर में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Bloomberg ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि System on Chip (SoC) के हाई फैल्यर रेट्स की वजह से कंपनी ने गेमिंग कंसोल के प्रोडक्शन में कमी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, Sony ने कहा, SoC का प्रोडक्शन 50 प्रतिशत तक कम हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Sony PS5 के स्पेसिफिकेशन्स की वजह से प्रोसेसिंग पावर में हाई स्पीड क्लॉक स्पीड देखने को मिली है। जिसकी वजह से इसकी प्रोसेसिंग पावर पुश होती है जो कि SoC के फेल्योर का कारण बनी है। Also Read - Sony PlayStation 5 के लॉन्च डेट का ऐलान, इस दिन होगा लॉन्च
इसे पिछले दिनों जुलाई 2020 में रिपोर्ट किया जा चुका है। Sony पहले इसके 15 मिलियन यूनिट्स की प्रोडक्शन करने वाला था लेकिन बाद में कपंनी ने 11 मिलियन यूनिट्स का प्रोडक्शन करने का फैसला किया है। Bloomberg की रिपोर्ट ये भी कहती है कि PS5 की कीमत $449 (लगभग 33,000 रुपये) हो सकती है। वहीं, PS5 के डिजिटल एडिशन की कीमत $399 (लगभग 29,000 रुपये) हो सकती है। PS5 का सीधा मुकाबला Microsoft X Box X और X Box S सीरीज से होगा।