PlayStation 5 Pre-Order India : सोनी का गेमिंग कंसोल PlayStation 5 आज, 12 जनवरी 2021 से भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध था। PlayStation 5 के लिए प्री-ऑर्डर दोपहर 12 बजे शुरू होने थे। PlayStation 5 के प्री-ऑर्डर शुरू होते ही यह कुछ ही मिनट में आउट-ऑफ स्टॉक हो गया है। PlayStation 5 भारत में 2 फरवरी को लॉन्च (PlayStation 5 India Launch) होना है और इसकी शिपिंग भी 2 फरवरी से शुरू होगी। Also Read - Sony Xperia 1 III के फीचर्स हुए लीक, 16GB RAM और 5000mAh बैटरी के साथ आएगा ये दमदार फोन
PlayStation 5 के लिए प्री-ऑर्डर Amazon India, Flipkart, Vijay Sales, Croma, और RelianceDigital, समेत कई रिटेल चैनल्स पर शुरू थी। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक Vijay Sales में PlayStation 5 प्री-ऑर्डर शुरू होते ही दस मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। फिलहाल Sony ने यह नहीं बताया है कि प्री-ऑर्डर के दौरान बिक्री के लिए कितने यूनिट मौजूद थे। Also Read - Asus ZenFone 8 Series जल्द होगी लॉन्च, सामने आए स्पेसिफिकेशन्स
सोनी दुनियाभर में PlayStation 5 की सप्लाई को लेकर शॉर्टेज की समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में अगर आपने PlayStation 5 को प्री-ऑर्डर के दौरान बुक नहीं किया है तो आपको सेल के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। Also Read - OnePlus 9, 9 Pro के साथ OnePlus 9E भी हुआ सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट, मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी
PlayStation 5 India Price
सोनी ने PlayStation 5 Digital Editions के इंडिया एडिशन के लॉन्च को लेकर भी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि कंपनी ने कंफर्म किया है कि PS5 Digital Edition को भारत में 39,990 रुपये (PlayStation 5 Digital Edition India Price) की कीमत में पेश किया जाएगा। जबकि स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 49,990 रुपये (PlayStation 5 India Price) है फिलहाल कंपनी ने PS5 Digital Edition के ऑफिशियल सेल डेट का ऐलान नहीं किया है।
PlayStation 5 को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
PlayStation 5 को गेमर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यही वजह है कि लॉन्च से पहले ही दुनियाभर में प्री-ऑर्डर पर इसकी जबरदस्त सेल रिकॉर्ड की जा रही है। यह गेमिंग कंसोल कुछ ही हफ्तों में कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लेस्टेशन कंसोल बन गया है। नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में यूजर्स इसे प्री-ऑर्डर भी नहीं कर पा रहे थे। सोनी ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में इसका स्टॉक उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है।