Sony PlayStation 5 के भारत में प्राइस का खुलासा हुआ हो गया है। सोनी ने इससे पहले यूएस, यूके और ऑस्ट्रेलिया में PlayStation 5 और PlayStation 5 Digital Edition के प्राइस रिवील किए थे। PlayStation 5 और PlayStation 5 Digital Edition को सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, कोरिया मैक्सिको, न्यूजीलैंड और अमेरिका में 15 नवंबर से लाया जाएगा। Also Read - Sony PlayStation 5 गेमिंग कंसोल का भारत में क्रेज, पहली सेल में मिनटों में हुआ आउट ऑफ स्टॉक
PlayStation 5, PlayStation 5 Digital Edition price in India
PlayStation 5 को इंडियन मार्केट में 49,990 रुपये की कीमत में लाया जाएगा। वहीं PlayStation 5 Digital Edition की कीमत 39,990 रुपये है। वहीं इसके मुकाबले अमेरिका में PlayStation 5 की कीमत $499.99 है, भारतीय रुपये में यह कीमत 36,700 रुपये होते हैं। वहीं PlayStation 5 Digital Edition की कीमत अमेरिका में $399.99 है। भारतीय रुपये में यह कीमत 29,400 रुपये होते हैं। Also Read - OPPO Find X3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक, मिलेगा दमदार कैमरा और 12GB RAM
इसके अलावा सोनी ने न्यू ड्यूलसेंस कंट्रोलर के प्राइस का खुलासा भी किया है। इसकी कीमत 5,999 रुपये, HD Camera की कीमत Rs. 5,190, पल्स 3D वायरलेस हेडसेट की कीमत Rs. 8,590, मीडिया रिमोट की कीमत Rs. 2,590 और ड्यूलसेंस चार्जिंग स्टेशन की कीमत Rs. 2,590 है। Also Read - iPhone 12 Pro Max से ज्यादा कीमत में लॉन्च हुआ Sony Xperia Pro 5G, जानें क्या है खास?
वहीं माइक्रोसॉफ्ट के Xbox Series S और Xbox Series X सीरीज की कीमत 34,990 रुपये और 49,990 रुपये है। Xbox Series S और Xbox Series S इंडियन मार्केट में पहले से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा इसका ग्लोबल लॉन्च इंडियन मार्केट में 10 नवंबर को होगा। हालांकि सोनी ने PlayStation 5 और PlayStation 5 Digital Edition के भारत में लॉन्च होने की एक्सेक्ट डेट का खुलासा नहीं किया है।