Sony के गेमिंग कंसोल PlayStation 5 (PS 5) को हाल ही में लॉन्च किया गया है। 2 फरवरी को इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट्स Amazon, Flipkart समेत कई और ऑनलाइन स्टोर पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराया गया। पहली सेल के महज कुछ मिनटों में ही Sony Play Station 5 आउट ऑप स्टॉक हो गया। Also Read - Lenovo Yoga 6 2-in-1 लैपटॉप भारत में लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 18 घंटे
कंपनी की तरफ से इस गेमिंग कंसोल (Gaming Console) के दोबारा स्टॉक में वापस लाने को लेकर कोई जानकारी फिलहाल शेयर नहीं की गई है, हालांकि जिन यूजर्स ने इसे प्री-बुक किया था उनको यह रिसीव होना शुरू हो गया है। बता दें कि Sony Play Station 5 (PS 5) को 12 जनवरी को भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया गया था। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे जल्द ही ऑफलाइल चैनल के माध्यम से भी सेल करेगी। Also Read - Realme Narzo 30 Pro की पहली सेल आज, सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा Discount
Sony PlayStation 5 की कीमत
PS 5 की भारत में शुरुआती कीमत 49,900 रुपये है, इसके डिजिटल एडिशन (Digital Edition) की कीमत 39,990 रुपये है। कंपनी ने इस नए कंसोल के साथ एक्सेसरीज और पेरिफेरल्स भी लॉन्च किए हैं। इसके साथ नए DualSense वायरलेस कंट्रोलर भी आते हैं, जिसकी कीमत 5,990 रुपये है। इसके अलावा इसके साथ आने वाले HD कैमरा की कीमत 5,190 रुपये है। गेमर्स इसके साथ PULSE 3D वायरलेस हेडसेट भी खरीद सकते हैं, इसकी कीमत 8,590 रुपये है। साथ ही इसके साथ आने वाले मीडिया रिमोट और डुअल सेंस चार्जिंग स्टेशन की कीमत 2,590 रुपये है। Also Read - 4GB RAM, 48MP कैमरा, 5000mAh से ज्यादा बैटरी वाले 5 सबसे सस्ते स्मार्टफोन, कीमत 12 हजार रुपये से कम
Sony ने PS 5 के साथ कुछ एक्सक्लूसिव गेमिंग टाइटल्स की भी घोषणा की है। इन गेम्स की कीमत नीचे दी गई है:
Demon’s Souls: 4,999 रुपये
Destruction Allstars: 4,999 रुपये
Marvel Spiderman Miles Morales: Ultimate Edition: 4,999 रुपये
Sackboy A Big Adventure: 3,999 रुपये
Marvel Spiderman: Miles Morales: 3,999 रुपये
PlayStation 5 के फीचर्स
Sony PlayStation 5 ब्लैक एंड व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। इसके दो तरफ व्हाइट कलर के स्ट्राइप्स दिए गए हैं जबकि इसके इंटिरिटर में ब्लैक कलर देखने को मिलता है। यह कंसोल USB A और USB C पोर्ट के साथ आता है। इसके कनेक्टिविटी पोर्ट्स फ्रंट पैनल में दिए गए हैं जिसके साथ ब्लू LED लाइटिंग फीचर किया गया है।
Sony ने अपने इस लेटेस्ट गेमिंग कंसोल के लिए पिछले दिनों ही नया यूजर इंटरफेस रोल आउट किया है जो कि यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने PlayStation ब्लॉग में नए यूजर इंटरफेस का वीडियो शेयर किया है। नए यूजर इंटरफेस के जरिए गेमिंग एक्सपीरियंस और भी शानदार होगा।