Top Offline Mobile Games: आज के वक्त में बैटल रोयाल मोबाइल गेम्स काफी पॉप्युलर हैं। इनमें गेमर्स काफी शिद्दत से एक दूसरे का मुकाबला करते हैं। लेकिन इस तरह के सभी गेम्स को खेलने के लिए आपको बढ़िया मोबाइल फोन के साथ में अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत होती है। Also Read - Garena Free Fire और Free Fire MAX जैसे 5 बेहतरीन एंड्रॉयड मोबाइल गेम, साइज है 500MB से कम
ऐसे भी बहुत से यूजर्स हैं, जो मोबाइल गेम्स को सिर्फ टाइम पास करने के लिए या फिर हल्के-फुल्के मजे के लिए खेलते हैं। कई दफा हमारे पास इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होती है या फिर कनेक्शन स्पीड धीमी होती है। ऐसे वक्त में टाइम पास करने के लिए ऑफलाइन गेम्स सबसे बढ़िया रास्ता है। हम यहां पर आपको अपनी पसंद के 3 बेहतरीन ऑफलाइन गेम्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप इंटरनेट के बिना खेल सकते हैं। Also Read - PUBG Mobile बना दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम
Top Offline Mobile Games (टॉप 3 ऑफलाइन मोबाइल गेम्स)
Alto’s Odyssey
Also Read - Best Puzzle Games : लॉकडाउन के दौरान खेले दिमाग तेज करने वाले ये बेस्ट पजल गेम
Alto’s Odyssey एक साइड-रनिंग गेम है, जहां आपका प्लेयर रेगिस्तान के ऊंचे-नीचे रीजन में सर्फ-बोर्ड पर भागता है। आपको यहां पर कॉइन इकट्ठे करके या फिर स्टंट करके मिशन पूरे करने होते हैं। इस गेम के चाहने वालों की संख्या काफी बड़ी है। Alto’s Odyssey को खेलने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती।
Monument Valley 2
Monument Valley 2 एक रोल-प्लेयिंग अड्वेंचर-पजल गेम है। यहां ऑप्टिकल इल्यूजन के साथ बेहतरीन स्टेज और पजल आते हैं। गेम का बदलता हुआ पर्स्पेक्टिव इसे बोरिंग नहीं बनने देता। लगभग हर स्टेज में कुछ नया होता है। इस गेम को भी आप इंटरनेट के बिना अपने फोन पर खेल सकते हैं।
Grand Mountain Adventure
Grand Mountain Adventure एक विंटर स्पोर्ट्स मोबाइल गेम है। यहां आप स्नोबोर्डिंग से लेकर सर्फिंग तक कर सकते हैं। गेम में आप मिशन पूरे करके आगे बढ़ते हैं। Grand Mountain Adventure आसानी से बजट स्मार्टफोन्स पर भी चल जाता है और इसे खेलने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती है।