Valheim Survival Online Game को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक-एक करके यह गेम सभी पुराने दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है। वाइकिंग-थीम पर बेस्ड यह सर्वाइवल गेम Steam पर उपलब्ध है। इस गेम की 30 लाख से ज्यादा कॉपियां महज 17 दिनों में बिक गई हैं। Valheim Game 2 फरवरी 2021 को लॉन्च हुआ है। खास बात है कि लोग न सिर्फ इस गेम को खरीद रहे हैं, बल्कि इसे जमकर खेल भी रहे हैं। SteamDB के मुताबिक बीते रविवार को एक समय पर इस गेम के प्लेयर्स की संख्या 5 लाख के पार पहुंच गई। Also Read - PUBG Mobile India Latest Update: PUBG की वापसी होगी या नहीं? केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान
Valheim Survival Game के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड
19 फरवरी को इस गेम ने Postal और Grand Theft Auto V को पार कर लिया। इसके साथ ही यह गेम Steam पर 9वां सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम बन गया, लेकिन अब Valheim गेम Among Us, Life is Strange 2, Fallout 4 और Terraria को पार करते हुए 5वें पायदान पर पहुंच गया है। यहां से मुकाबला कठिन होने वाला है। Also Read - FAUG Mobile Game के Team Deathmatch मल्टीप्लेयर मोड में क्या होगा खास? जानें पांच बड़ी बातें
There are no words for how this feels, thank you so much everyone! 🥰 #Valheim #Vikings #Survival https://t.co/b9HPESmHku Also Read - PUBG New State Game भारत में लॉन्च होगा या नहीं, जानिए ऐसी 5 बड़ी बातें
— Valheim (@Valheimgame) February 19, 2021
अब तक Valheim ने जिन रिकॉर्ड्स को तोड़ा है वह 400,000 रेंज के हैं, लेकिन अगला रिकॉर्ड 830,000 प्लेयर्स के साथ Cyberpunk 2077 का है। यह गेम पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था। वहीं Dota 2 और Counter-Strike से ऊपर जाने के लिए Valheim को 13 लाख प्लेयर्स का आंकड़ा पार करना होगा।
क्या है valheim गेम और क्यों आ रहा पसंद?
गौरतलब है कि Valheim, एक वाइकिंग थीम पर बेस्ड सर्वाइवल गेम है, जो 2 फरवरी को लॉन्च हुआ है। इस गेम को स्विडिश गेम डेवलपर Iron Gate AB ने तैयार किया है। आसान गेम प्ले के कारण इस गेम को लोग पसंद कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो गेम को महज 5 लोगों की एक टीम ने तैयार किया है, लेकिन वह नए लोगों को हायर कर रहे हैं। Steam पर यह गेम 529 रुपये में मिल रहा है। इस गेम को सिर्फ पीसी पर ही खेला जा सकता है। इसे सिंगल प्लेयर मोड और PvE मैकेनिजम दोनों पर खेला जा सकता है। PvE में एक बार में 10 प्लेयर एक साथ हिस्सा ले सकते हैं।