Microsoft (माइक्रोसॉफ्ट) ने आखिरकार अपने नेक्स्ट जनरेशन Xbox मॉडल के बारे में मुख्य जानकारी दे दी है। Xbox Series X और Series S को अमेरिकी मार्केट में 10 नवंबर से अवेलेबल करवाया जाएगा। नेक्स्ट जनरेशन Series S कंसोल की कीमत जहां $299 (लगभग 21,900 रुपये) से शुरू होगी, वहीं Series X की शुरुआती कीमत $499 (लगभग 36,600 रुपये) से शुरू होगी। कंपनी इसके साथ कुछ फ्री सब्सक्रिप्शन सर्विस भी रही है।
सबसे पहले इसके प्राइस के बारे में बात करें तो Xbox Series S की शुरुआती कीमत $299 होगी। Xbox Series S यह नेक्स्ट जनरेशन बेनिफिट्स के साथ आ रही है। इसके अलावा Series X की शुरुआती कीमत $499 से शुरू होगी। इसमें आपको EA Play सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। Also Read - iPhone या Android, कौन-सा फोन कब इस्तेमाल करते हैं Bill Gates?
India launch dates and prices
Microsoft ने इसके साथ Xbox Series S और X सीरीज के इंडियन प्राइस और अवेलेबिलिटी के बारे में भी जानकारी दी है। माइक्रोसॉफ्ट के दोनों नेक्स्ट जनरेशन कंसोल 10 नवंबर से भारत में सेल के लिए आ जाएंगे। इसके अलावा 22 सितंबर से इन कंसोल को प्री-ऑर्डर भी बुक किया जा सकता है। Xbox Series S को आप जहां 34,990 रुपये में खरीद पाएंगे, वहीं Xbox Series X की कीमत 49,990 रुपये होंगे। Also Read - Microsoft ने इस भारतीय को दिए लाखों रुपये, किया था बड़ी खामी का खुलासा
Xbox Series S specifications
Xbox Series S में आपको 512GB NVME SSD स्टोरेज मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इसमें आपको फास्टर बूट अप टाइम मिलेगा।Series X की तरह इसमें भी आपको एडवांस फीचर जैसे स्टेडियर फ्रेम रेट्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि इसमें आपको 120 fps फ्रेम रेट मिलेगा। इसमें आपको मैक्सिमम रिजॉल्यूशन 1440 पिक्सल्स का मिलेगा। आपको इस सीरीज में 4K रिजॉल्यूशन भी मिल रहा है। यह वेरिएबल रिफ्रेश रेट भी सपोर्ट करती है। Also Read - Microsoft के को-फाउंडर Bill Gates साथ में क्यों नहीं रखते हैं Apple iPhone? जानें