इन दिनों आने वाले स्मार्टफोन में आपको आम तौर पर 5,000mAh की बैटरी मिल जाती है। यही नहीं, कुछ स्मार्टफोन में 7,000mAh की बैटरी भी दी गई है। किसी भी स्मार्टफोन में ज्यादा पावर की बैटरी होने का मतलब है कि फोन में बेहतर बैटरी बैकअप मिलना। चीनी ब्रांड Qukitel ने 21,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह कॉमर्शियली उपलब्ध अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन है। Also Read - Samsung का बड़ा फैसला, मोबाइल फोन प्रोडक्शन में करेगा बड़ी कटौती, जानें वजह
कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में 36घंटे (1.5 दिन) का वीडियो प्लेबैक, 123 घंटे (5 दिन) का म्यूजिक प्लेबैक, 122 घंटे (5 दिन) का कॉल और 2252 घंटे (94 दिन) का स्टैंडबाई टाइम मिलता है। Also Read - 24 पर्सेंट बच्चे सोने से पहले यूज करते हैं स्मार्टफोन, 37 प्रतिशत में एकाग्रता की कमी: सरकार
चीनी ब्रांड Qukitel के इस स्मार्फोन में रिवर्स वायर्ड चार्जिंग फीचर भी मिलता है यानी आप अपने किसी अन्य डिवाइस को इससे चार्ज कर सकते हैं। इस फोन में 27W फास्ट वाचर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जो इसकी बैटरी को 4 घंटे में फुल चार्ज कर देता है। Also Read - AGM H5 रग्ड स्मार्टफोन 7,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Qukitel WP19 के फीचर्स
यह दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन 6.78 इंच के FHD+ (फुल एचडी प्लस) डिस्प्ले के साथ आता है। इसका डिस्प्ले LCD पैनल का बना है और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Helio G95 4G प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, यह 8GB RAM और 256GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।
Qukitel WP19 में IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस फीचर मिलता है। साथ ही, यह डिवाइस साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, MIL-STD-810G रेटिंग के साथ आता है। यह फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करताहै।
चीनी ब्रांड के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा फोन में 20MP का नाइट विजन और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें NFC, Bluetooth 5.0, Wi-Fi जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
चीन में इस फोन की कीमत €694 (लगभग 57,000 रुपये) है। इस प्राइस रेंज में यूजर्स को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आने वाले कई 5G स्मार्टफोन मिल सकते हैं। यह फोन भारतीय बाजार में लॉन्च होगा या नहीं, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।