हाल ही में खबर सामने आई थी की नोकिया चीन में अपनी N सीरीज को एक बार फिर शुरू कर सकता है। वहीं, अब 360 मोबाइल के सीईओ ली सून ने वीबो पर एक पोस्ट किया है। जिसमें कहा गया था कि N सीरीज के स्मार्टफोन उनकी कंपनी के स्मार्टफोन होंगे और इस बारे में वह फरवरी महीने में और जानकारी उपलब्ध कराएंगे। आज उन्होंने अपने N सीरीज फोन को लेकर नई जानकारी उपलब्ध कराई है। Also Read - Nokia X21 5G फोन 64MP कैमरे के साथ होगा लॉन्च, रेंडर-स्पेसिफिकेशन लीक
Also Read - Nokia G11 Plus फोन Geekbench पर हुआ लिस्ट, 4GB RAM के साथ मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशनवीबो पोस्ट के अनुसार कंपनी अपना नया फोन N5 के नाम से पेश करेगी। कंपनी द्वारा वीबो पर पोस्ट किए गए टीजर में लिखा है “N series once more” जिससे माना जा रहा है कि कंपनी का N5 फोन N सीरीज को पेश करने के लिए लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इसे 22 फरवरी को पेश किया जा सकता है। 360 मोबाइल को पहले Qiku नाम से जाना जाता था। वहीं, 360 मोबाइल का एन सीरीज का नया फोन नोकिया एन81 फोन से मिलता-जुलता होगा। Also Read - Tecno Pova 3: आ गया 7,000mAh की बैटरी वाला धमाकेदार फोन, कीमत एकदम आपके बजट में
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी एस8 से पहले पेश किया जाएगा एलजी जी6 स्मार्टफोन, जानें क्यों
360 मोबाइल का एन5 फोन नोकिया एन सीरीज के नोकिया एन81 और नोकिया एन95 के जैसा होगा। वहीं, चाइना की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर इस स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें लीक हुईं हैं। टीनी पर लीक हुईं तस्वीरों के अनुसार यह फोन फुल मेटेलिक, टच सेंसेटिव बटन के साथ पेश होगा।
इसे भी देखें: मेटल यूनीबॉडी औक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ पेश हो सकता है मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन
टीना की लिस्टिंग के अनुसार 360 मोबाइल के एन5 को मॉडल नंबर 1605-A01 का नाम दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 5.5-इंच फुल एचडी डिसप्ले होगा। यह स्मार्टफोन 1.8गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रेगन 653 चिपसेट और 6जीबी रैम के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमैलो ओएस पर कार्य करेगा।
इसे भी देखें: वैलेंटाइन्स डे आॅफर्स: ये डिवाइस हैं शानदार आॅफर्स व डिस्काउंट में उपलब्ध
अगर बात करें इसकी इंटरनल स्टोरेज की तो इसमें 32जीबी स्टोरेज उपलब्ध होगी। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैतकअप के लिए इसमें 3,290एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है। वहीं, नई अफवाह की माने तो इसे 2,000 चीनी युआन (लगभग 19438.39 रुएप) में पेश किया जा सकता है।