हुवावे के उप-ब्रांड Honor ने मंगलवार को कहा कि कंपनी इस महीने के अंत में ग्लास बॉडी और चार कैमरा सिस्टम के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। आगामी डिवाइस में मिरर इफेक्ट ग्लास वाला बैक साइड होगा, जैसा कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Honor 9, एप्पल iPhone X और HTC U11 समेत अन्य में होता है।
इस स्मार्टफोन में क्वैड-कैमरा सिस्टम (ड्यूअल अगला और ड्यूअल पिछला कैमरा) होगा। चीनी हैंडसेट दिग्गज ने इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में भारतीय बाजार में Honor 9i 17,999 रुपए में लॉन्च किया था। नया डिवाइस Honor 9i हो सकता है, जिसका खुलासा चीन में दिसंबर में किया गया था।
कंपनी ने बताया है कि यह फोन भारत, रूस और ब्रिटेन के साथ 14 और देशों में एक साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने मंगलवार को दावा कि उसके नवीनतम मध्यम खंड के डिवाइस ‘Honor View10’ की पहली सेल में उसके पूर्ववती डिवाइस ‘Honor 8 Pro’ की पहली सेल की तुलना में पांच गुणा ज्यादा बिक्री हुई।
‘Honor View10’ की सेल अमेजन पर 8 जनवरी को आधी रात से शुरू हुई थी। इस स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपए है। हुवावे कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के उपाध्यक्ष (बिक्री) पी. संजीव ने बताया, “‘Honor View10’ ने एक उच्च प्रतिस्पर्धी मूल्य पर अपने उन्नत हार्डवेयर के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन बाजार को नया आकार दिया है।”
You Might be Interested
29999