यूनिकोड कंसोर्टियम ने यूनिकोड स्टैंडर्ड के वर्जन 10.0 को जारी कर दिया है, जो आने वाले समय में एप्पल, गूगल, सैमसंग और विंडोज जैसे बड़े वेंडर्स द्वारा अपनाया जा सकता है। बता दें कि जल्द ही एप्पल, गूगल, सैमसंग और विंडोज यह नए इमोजी को अपने यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकते हैं। Also Read - Twitter पर अब लिख सकेंगे लंबे पोस्ट, आ रहा है आपके काम का धांसू फीचर
Also Read - Elon Musk की Twitter डील को बोर्ड ने दी हरी झंडी, लेकिन अभी बाकी हैं '3 मुश्किल'यूनिकोड 10.0 वर्जन में 56 नए इमोजी, 8,518 करैक्टर और चार नई स्क्रिप्ट्स को शामिल करने की संभावना है। यूनिकोड स्टैंडर्ड में अब दो डायनासोर, बिटकॉइन सिंबल और लंबे समय से प्रतीक्षित Colbert इमोजी शामिल कर लिया गया है। अन्य इमोजियों में स्टार स्टक, वुमन विथ हेडस्कार्फ, बार्डेड मैन, पाल्म्स अप टुगेदर, जॉम्बी, वैम्पायर, जेब्रा और भी अधिक शामिल हैं। नए इमोजी के लिए यूनिकोड 10.0 वर्जन में अब बिटकोइन के लिए सपोर्ट को एड किया गया है, जो कि दो वर्टीकल लाइन के साथ कैपिटल लेटर B की तरह दिखता है। आप यहां नए इमोजी की पूरी लिस्ट देख सकते हैं। Also Read - Twitter के Edit और Dislike बटन का इंतजार खत्म! रोल आउट होने लगे फीचर्स
एंड्रॉइड ‘O’ के पहले बीटा में गूगल ने अपने नए इमोजी सपोर्ट का खुलासा किया और ट्विटर ने यूनिकोड 10 बीटा अवधि के दौरान सपोर्ट को जोड़ा है। वहीं, ट्विटर ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक विशेष नीली छतरी वाली इमोजी भी जारी की है। यह छतरी इमोजी 16 जून से लाइव होगा और 31 अगस्त तक सक्रिय रहेगा।
इसे भी देखें: महज़ Rs. 6,999 में आने वाला Moto C Plus स्मार्टफोन एक घंटे में फ्लिप्कार्ट पर सेल के लिए होगा उपलब्ध
ट्विटर इंडिया के मनोरंजन और टीवी पार्टनरशिप्स के प्रमुख, विरल जानी ने कहा, “हम प्रसिद्ध भारतीय मानसून के दौरान देश की उदारता का जश्न मनाना चाहते हैं और इसके लिए ट्विटर इमोजी से अच्छा तरीका और क्या हो सकता हैं, जो लोगों को अपने अनुभव और बातचीत साझा करने के लिए प्रेरित करेगा।” जब यूजर्स देश के अलग अलग हिस्सों के मानसून को हैशटैग करके ट्वीट का उपयोग करेंगे, तब एक चमकीला नीले रंग का छाता हैशटैग के बाद दिखाई देगा।
इसे भी देखें: OnePlus 5 भारत में इस कीमत में हो सकता है लॉन्च
पहले भी, ट्विटर भारत की स्थानीय संस्कृति जैसे कि दिवाली, गणेश चतुर्थी, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और अंबेडकर जयंती को मानने के लिए इस प्रकार के इमोजी जारी कर चुका है। हालांकि, यह मौसम पर आधारित पहला इमोजी है, जिसे ट्विटर ने भारत में लॉन्च
किया है।
इसे भी देखें: Flipkart मॉनसून सेल में Swipe Elite सीरीज के स्मार्टफोंस पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट