दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले दक्षिण कोरिया 5जी नेटवर्क्स विकसित करने के मामले में एक कदम आगे चल रहा है। पिछले हफ्ते ही दक्षिण कोरिया ने 5जी नेटवर्क लॉन्च करने के लिए तीन मेजर ऑपरेटर्स को फाइनलाइज किया है। इनमें से एसके टेलीकॉम ने 13 देशों व शहरों में 5जी नेटवर्क डिप्लॉयमेंट को पूरा किया है। कंपनी के सीईओ पार्क जंग-हो ने सैमसंग के 5जी फोन से पहली 5ज5 वीडियो कॉल भी की है। Also Read - Samsung Galaxy A32 की कीमत हुई लीक, मिलेगा 64MP का कैमरा और दमदार बैटरी
Also Read - World’s most popular Android phone 2020: ये दुनिया का सबसे पॉपुलर एंड्रॉयड स्मार्टफोनपार्क जंग-हो का कहना है कि यह 5जी वीडियो कॉल क्लियर और फास्ट थी। उन्होंने कहा कि किसी भी संभावित LTE से यह 5जी कॉल फास्ट और क्लियर थी। अब वेरिजॉन और सैमसंग ने संयुक्त रूप से 5जी मोबाइल फोन्स पेश करने की घोषणा की है। इन दोनों कंपनियों ने साल 2019 के पहले हाफ में संयुक्त रूप से 5जी मोबाइल फोन्स को पेश करने की घोषणा की है। Also Read - Samsung Galaxy F62 Open Sale: 7000mAh बैटरी, 64MP कैमरा वाले Smartphone पर Flipkart में मिल रहा 2500 का Discount
हालांकि, अभी मोबाइल फोन को लेकर डिटेल अज्ञात है। ब्लूयमवर्ग और वॉल स्ट्रीट जनरल की पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग का यह 5जी मोबाइल फोन गैलेक्सी एस हो सकता है। कंपनी 5जी के तौर पर Galaxy S10 का स्पेशल एडिशन ला सकती है। इसके अलावा सैमसंग और वेरिजॉन इसी हफ्ते क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन टेक्नोलॉजी समिट में संयुक्त तौर पर Snapdragon X50 मॉडम के साथ 5जी कनेक्टिविटी का प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट शोकेस कर सकती है।