बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं। इस बार सलमान खान अपनी अगली ब्लॉकबस्टर के लिए काफी छोटी स्क्रीन पर दांव लगाने जा रहे हैं। बता दें कि इस बार वह किसी रियलिटी शो को होस्ट नहीं करेंगे ना ही किसी शो को जज करने की तैयारी में हैं। कहा जा रहा है कि इस बार सलमान ने स्मार्टफोन की दुनिया में अपने हाथ आजमाने का फैसला किया है। Also Read - Tecno Pova 3: आ गया 7,000mAh की बैटरी वाला धमाकेदार फोन, कीमत एकदम आपके बजट में
Also Read - Xiaomi 12S की लाइव इमेज लीक, देखें कैसा होगा फोन का डिजाइनरिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान जल्द ही एक नए वेंचर में उतरने का मन बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि उनका अगला कदम स्मार्टफोन बनाने का होगा। दबंग खान ने बॉलीवुड में कई बड़ी हिट्स दी हैं और इसी सफलता के साथ वह बिजनेस बढ़ाने पर भी ध्यान दे रहे हैं। Also Read - How to format your phone: अपने स्मार्टफोन को बनाएं बिल्कुल नया, इस तरह चुटकियों में करें रीसेट
इसे भी देखें: इंटल सिक्योरिटी व माइक्रोमैक्स में रणनीतिक साझेदारी
रिपोर्ट के मुताबिक, बजरंगी भाईजान अपने स्मार्टफोन वेंचर के लिए बड़े इंवेस्टर्स के साथ डील करने की तैयारी में लगे हुए हैं। माना जा रहा है कि जिसमें शेयर होल्डर या तो वह खुद होंगे या फिर उनका परिवार होगा। सलमान के एग्जिक्यूटिव्स ने बताया कि पिछले दो साल से सलमान खान का मन मोबाइल मार्केट में उतरने का था। इंडस्ट्री से जुड़े दो सीनियर एग्जिक्यूटिव्स ने कहा कि सलमान ऑपरेशनल मैनेजमेंट टीम तैयार करने में व्यस्त हैं और यह टीम ऐसे प्रोफेशनल के नेतृत्व में तैयार की जा रही है जो माइक्रोमैक्स और सैमसंग में काम कर चुके हैं।
इसे भी देखें: अब पेटीएम से कर पाएंगे रिलायंस जियो का नंबर भी रिचार्ज…
सलमान ने मिडल मार्केट सेगमेंच में अपने स्मार्टफोन के लिए ‘बीइंगस्मार्ट’ ट्रेडमार्क को रजिस्टर कराया हैं। भाईजान ने चीन कंपनी और शुरुआती फोन मॉडल भी सिलेक्ट कर लिए हैं। यह स्मार्टफोन एंड्राइड पर चलेंगे और इनकी कीमत 20,000 रुपए से कम की लागत में आएंगी। कहा जा रहा है कि शुरुआत में यह स्मार्टफोन ऑनलाइन सेल के जरिए मिलेंगे। बताया जा रहा है कि बाद में इनके लिए रिटेल चेन के साथ साझेदारी होगी। माना जा रहा है कि बीइंगस्मार्ट फोन चीन की कंपनियों के स्मार्टफोन- वीवो, शाओमी और ओपो को कड़ी टक्कर देगा। बीइंग ह्यूमन एपैरल लाइन की ही तरह, स्मार्टफोन की सेल से मिलने वाली राशि को चैरिटी में लगाया जाएगा।
इसे भी देखें: सैमसंग मोबाइल फेस्ट: गैलेक्सी ऑन नेक्सट, गैलेक्सी ए9 प्रो स्मार्टफोन और गियर फिट2 के साथ इन डिवाइस पर मिल रही भारी छूट