AGM H5 कंपनी का पहला रग्ड स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन स्टॉक Android 12 पर काम करता है और कंपनी ने इसमें 109 dB क्षमता वाला सबसे लाउडेस्ट फोन स्पीकर दिया गया है। फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, जो कि 18 अप्रैल तक चलने वाली है। प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को AGM H5 पर 5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक का शानदार डिस्काउंट और फ्री गिफ्ट्स भी मिलेंगे। Also Read - Itel Vision 3 फोन 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 8000 रुपये से है कम
AGM H5 Price and Offers
AGM H5 की कीमत $269 (लगभग 20,475 रुपये) से शुरू होती है। इसमें फोन का 4GB RAM और 64GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। वहीं, फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत $299 (लगभग 22,758 रुपये) है। फोन की प्री-बुकिंग 15 मार्च से 18 अप्रैल तक चलेगी। 15 मार्च से 31 मार्च तक फोन प्री-बुक कराने वाले ग्राहकों को 15 प्रतिशत तक का डिस्काउंट और AGM बड्स व चार्जिंग डॉक फ्री मिलेगा। वहीं, 1 अप्रैल से 17 अप्रैल तक के बीच 10 प्रतिशत डिस्काउंट और AGM बड्स व चार्जिंग डॉक फ्री दिए जाएंगे। इसके अलावा,18 अप्रैल को केवल 5 प्रतिशत डिस्काउंट और AGM बड्स ही फ्री मिलेंगे। Also Read - 24 पर्सेंट बच्चे सोने से पहले यूज करते हैं स्मार्टफोन, 37 प्रतिशत में एकाग्रता की कमी: सरकार
AGM H5 Specifications
एजीएम एच5 स्टॉक Android 12 पर काम करता है। इसमें 6.52 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G35 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए आपको फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके साथ 20MP का नाइट विजन कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का कैमरा आता है। Also Read - Oppo A16e स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे बड़े काम के फीचर्स
फोन में 7,000mAh की दमदार बैटरी दी हुई है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 400 घंटे तक का स्टैंडबाय, 150 घंटे तक का नॉन-स्टॉप म्यूजिक प्लेबैक और 32 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देती है।
रग्ड स्मार्टफोन होने के नाते एजीएम एच5 IP68, IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इस सर्टिफिकेशन के साथ यह फोन 30 मिनट तक 1.5 मीटर के पानी में काम करता है, 99 प्रतिशत डस्ट रसिस्टेंट है और 1.5 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी यह काम करने में सक्षम है। इसके अलावा, फोन में 109 dB का सबसे लाउडेस्ट मोबाइल स्पीकर दिया गया है।