दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने मुंबई में अपनी 4G VoLTE सेवा आज शुरू की। इसके साथ ही वह रिलायंस जियो के बाद देश में 4G VoLTE सेवा शुरू करने वाली दूसरी कंपनी बन गई है। Also Read - Airtel, Jio और Vi के यह हैं सबसे सस्ते डेली डाटा प्लान, मिलते हैं अनलिमिटिड कॉलिंग जैसे कई बेनेफिट्स
Also Read - Reliance Jio के साथ जुड़े लाखों नए सब्सक्राइबर्स, Airtel से हो रही है कड़ी टक्करVoLTE नेटवर्क पर वायस कॉल करने के लिए डाटा की जरूरत होती है लेकिन एयरटेल का कहना है कि VoLTE के लिए वह अतिरिक्त डाटा शुल्क नहीं लेगी और काल का शुल्क मौजूदा प्लान व पैक फायदों के अनुरूप ही होगा। Also Read - Jio Vs Airtel: 666 रुपये में जियो या फिर एयरटेल कौन-सी कंपनी दे रही ज्यादा बेनेफिट्स?
भारती एयरटेल के निदेशक नेटवर्क अभय सावरगांवकर ने एक बयान में कहा है,‘ चूंकि VoLTE चालित उपकरणों का माहौल परिपक्व होना शुरू हो गया है, हमारा मानना है कि सेवा पोर्टफोलियो के तहत VoLTE कालिंग को सक्षम करने का यह उचित समय है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी आने वाले समय में VoLTE स्थापना में तेजी लाएगी और सभी भूक्षेत्रों का कवर करेगी। इसे भी देखें: शाओमी Mi MIX 2 टॉप फीचर्स: बेजल-लेस डिसप्ले से स्नैपड्रैगन 835 SoC तक
उल्लेखनीय है कि फिलहाल भारत में केवल रिलांयस जियो ही 4G नेटवर्क पर VoLTE प्रौद्योगिकी के जरिए देश भर में वायस सेवा की पेशकश कर रही है। बाकी दूरसंचार कंपनियां अपने 2जी या 3जी नेटवर्क की मदद से ही 4G ग्राहकों को वायस काल की सुविधा देती हैं।
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने इससे पहले कहा था कि कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर तक भारत भर में VoLTE सेवाओं की शुरुआत करेगी। कंपनी के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स ने अगस्त एंड तक भारत में सेल किये Bharat 2 स्मार्टफोन के 20 लाख यूनिट
अधिकारी ने कहा कि 4G सिम का उपयोग कर रहे उसके मौजूदा ग्राहकों को इस सेवा के लिए सिम बदलनी नहीं पड़ेगी। कंपनी अपने ग्राहकों को एसएमएस के जरिए वेबलिंक भेजेगी ताकि वे साफ्टवेयर अपडेट कर सकें।
कंपनी का कहना है कि जिन इलाकों में 4G VoLTE सेवा उपलब्ध नहीं है वहां वह 2जी व 3जी नेटवर्क की मदद लेगी। कंपनी के अधिकारी ने कहा कि अन्य महानगरों में VoLTE सेवा की शुरुआत महीने भर में की जाएगी और इसका तेजी से देश के अन्य भागों में विस्तार किया जाएगा। इसे भी देखें: एप्पल Watch 3 में उपलब्ध होगी LTE कनेक्टिविटी