देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और भारतीय मोबाइल फोंस निर्माता कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि इनका प्रसिद्द Star 4G+ स्मार्टफोन अब यूजर्स को महज Rs. 1,249 की इफेक्टिव कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को एयरटेल की ‘Mera Pehla Smartphone’ पहल के तहत इस कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। आपको बता दें कि यह Celkon की ओर से ऐसा दूसरा डिवाइस है, जिसे एयरटेल के साथ मिलकर पेश किया गया है, और इस अफोर्डेबल कीमत में पेश किया गया है। Also Read - 80GB डेटा और 80 दिन की वैलिडिटी के साथ आता BSNL का यह धाकड़ प्लान, कीमत 400 से भी कम
Also Read - Jio की तरह अब Airtel भी लाया 'Smart Missed Call' फीचर, ऐसे करेगा काम...आपको बता दें कि Celkon के अलावा एयरटेल अन्य कई स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनियों से बात करने की योजना बना रहा है, जो एयरटेल की ‘Mera Pehla SmartPhone’ पहल के तहत मिलकर अपने स्मार्टफोंस को कम कीमत में पेश कराएँ। इसके अलावा एयरटेल का ऐसा प्लान है कि वह इस नीति के तहत फीचर फोन की कीमत में यूजर्स को एक स्मार्टफोन मुहैया कराना चाहता है। Also Read - Jio vs Airtel vs Vi: 1GB इंटरनेट डेटा डेली देने के मामले में किसका प्लान है सबसे सस्ता?
आपको बता दें कि Celkon Star 4G+ स्मार्टफोन की असल कीमत Rs. 2,999 है, और इसमें आपको एक 4-इंच की स्क्रीन मिल रही है साथ ही यह इस कीमत में आने वाले एक 4G स्मार्टफोन है। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि स्मार्टफोन में एक ड्यूल कैमरा भी मौजूद है। साथ ही ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ इसका FM रेडियो से लैस होना भी इसे और अफोर्डेबल बना देता है।
आपको यह भी बता दें कि इस एंड्राइड आधारित स्मार्टफोन को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से सभी एंड्राइड एप्स का एक्सेस मिला हुआ है। इन एप्स में यूट्यूब, फेसबुक, और व्हाट्सऐप भी शामिल है। इसके अलावा आपको बता दें कि स्मार्टफोन पहले से प्री-लोडेड मायएयरटेल ऐप, Wynk Music और एयरटेल टीवी आदि के साथ आता है।
आपको बता दें कि स्मार्टफोन पर मिल रहे इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको Rs. 2749 की डाउन पेमेंट करनी होगी, इसके बाद आपको पूरे 36 महीनों तक Rs. 169 का रिचार्ज करना होगा। इसके बाद आपको लगभग 18 महीने पूरे हो जाने पर Rs. 500 का रीफण्ड मिलेगा, और 36 महीने पूरे हो जाने पर आपको Rs. 1000 और मिलेंगे। जो आपको रीफण्ड के रूप में ही मिलने वाले हैं। तो कुलमिलाकर आपको Rs. 1500 का लाभ होने वाला है।
हालाँकि इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि यह Rs. 169वाला रिचार्ज न कराएं, तो अपनी क्षमता के अनुसार यह किसी भी रिचार्ज को जो कितने भी पैसे या किसी भी वैधता का हो सकता है, करा सकते हैं। हालाँकि अगर आपको यह कैशबैक चाहिए या आप इसका लाभ लेना चाहते हैं तो आपको 18 महीने के अंदर Rs. 500 का रीफण्ड पाने के लिए किसी भी तरह से Rs. 3,000 का रिचार्ज करना होगा, इसके अलावा 36 महीने में Rs. 1000 का लाभ उठाने के लिए आपको अन्य Rs. 3000 का रिचार्ज करना होगा।