देश की टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल द्वारा शुरू की गई ‘Mera Pehla Smartphone’ पहल का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद कंपनी ने एक नहीं बल्कि तीन डिवाइस पेश किए हैं। इन डिवाइस के लिए एयरटेल ने भारतीय मोबाइल फोन निर्माता इंटेक्स के साथ हाथ मिलाया है। एयरटेल की पहल के अंतर्गत Intex Aqua LIONS N1, Intex Aqua A4 और Intex Aqua S3 को पेश किया है। इनकी इफेक्टिव कीमत क्रमश: 1,649 रुपए, 1,999 रुपए व 4,379 रुपए है। Also Read - 80GB डेटा और 80 दिन की वैलिडिटी के साथ आता BSNL का यह धाकड़ प्लान, कीमत 400 से भी कम
Intex Aqua LIONS N1 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Also Read - Jio की तरह अब Airtel भी लाया 'Smart Missed Call' फीचर, ऐसे करेगा काम...Intex Aqua LIONS N1 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 4-इंच WVGA डिसप्ले दिया गया है। वहीं, यह फोन MTK चिपसेट पर आधारित है। इसके साथ ही फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 2-मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट VGA कैमरा दिया गया है। इस फोन की असली कीमत 3,799 रुपए है। फोन में पावर बैकअप के लिए 1,400एमएएच की बैटरी है। Also Read - Jio vs Airtel vs Vi: 1GB इंटरनेट डेटा डेली देने के मामले में किसका प्लान है सबसे सस्ता?
Intex Aqua A4 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
अब बात करते हैं Intex Aqua A4 स्मार्टफोन की। इस फोन की असली कीमत 4,999 रुपए है। इस फोन में 4-इंच फुल टच WVGA डिसप्ले दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी स्टोरेज को 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का रियर व 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 1,750एमएएच बैटरी मौजूद है।
Intex Aqua S3 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Intex Aqua S3 में 5-इंच एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर पर आधारित है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 2,450एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का रियर व 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Intex Aqua Lions N1, Aqua A4 और Aqua S3 स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर कार्य करते हैं। इसके अलावा यूजर्स इन तीनों ही फोन में गूगल प्ले स्टोर, यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन प्री-लोडेड MyAirtel एप, Airtel TV और Wynk Music से लैस आथा हैं।
ऐसे मिलेगा कैशबैक का फायदा
अगर आप भी Intex Aqua LIONS N1, Intex Aqua A4 और Intex Aqua S3 इनकी इफेक्टिव कीमत में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इन फोन पर पूरे 36 महीने के लिए 169 रुपए का एयरटेल का रिचार्ज कराना होगा। पहले 18 महीने बाद उपभोक्ता को 500 रुपए कैशबैक के तौर पर मिलेंगे। इसके बाद पूरे 36 महीने होने पर 1,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसका मतलब आपको 1,500 रुपए का कैशबैक मिलेगा और यह फोन 1,649 रुपए का पड़ेगा।
अगर आप 169 रुपए का रिचार्ज नहीं कराना चाहते तो उन्हे पहले 18 महीने में 3,000 रुपए का रिचार्ज अपने फोन पर कराना होगा। इसके बाद 5,00 रुपए कैशबैक के तौर पर वापिस आएंगे। वहीं, अगले 18 महीने 3,000 रुपए का रिचार्ज कराना होगा तब आपको 1,000 रुपए का कैशबैक प्राप्त होगा।
Note: खबर में इस्तेमाल की गई तस्वीर ओरिजनल फोन की नहीं है।