टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल के म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप Wynk Music App पर लाइव म्यूजिक कंसर्ट आयोजित करने जा रहा है। एयरटेल की म्यूजिक एप पर यह म्यूजिक कंसर्ट कल शुक्रवार 22 मई को शाम छह बजे आयोजित किया है। इस म्यूजिक कंसर्ट में सिंगर ध्वनि भानुशाली ऑनलाइन इस कंसर्ट में परफॉर्मेंस देंगी। बता दें कि कुछ दिनों पहले एयरटेल ने लाइव कंसर्ट वाले इस टेक्नोलॉजी को टेस्ट भी किया था। Also Read - Moto G8 Power Lite स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Mark your calendars as @dhvanivinod will be performing Live in #WynkConcert on the #WynkMusicApp tomorrow May 22nd at 6PM! 🤩 Also Read - Vivo Y70s में मिलेगा सैमसंग का प्रोसेसर, इस स्पेसिफिकेशन वाला होगा दुनिया का पहला स्मार्टफोन
Send questions or song requests for Dhvani & get a shout out Live! 😍 Tap 👉🏼 https://t.co/8j0INvpCJp#wynkmusic @TSeries @airtelindia pic.twitter.com/OPUQxaqs8A Also Read - Redmi 10X स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म, इन खूबियों के साथ होगा लॉन्च
— Wynk Music (@WynkMusic) May 21, 2020
एयरटेल का यह लाइव म्यूजिक कंसर्ट Wynk Music App लाइव देखा जा सकता है। कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी ने फैले इसके लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन के चलते सोशल एक्टिविटीज बंद हैं ऐसे में म्यूजिक कंसर्ट और मूवी थ्येटर बंद हैं। ऐसे में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस एप्स तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। ऐसे में एयरटेल अपने म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप को एक्सटेंड करने पर काम कर रही है। ऐसे में कंपनी अपनी म्यूजिक एप Airtel Wynk Music पर लाइव कंसर्ट आयोजित कर रहा है।
एयरटेल विंक म्यूजिक ने अपनी लाइव कंसर्ट की टेक्नोलॉजी को टेस्ट करने के लिए अपनी एप पर दो बार लाइव कंसर्ट आयोजित कर सकता है। Wynk Music App पर इस लाइव म्यूजिक कंसर्ट सर्विस को ‘विंक कंसर्ट्स’ नाम से शुरू किया है। एयरटेल ने अपनी नई सर्विस के बारे में बताया है कि विंक कंसर्ट को इस तरह से तैयार किया है कि इसे एक साथ कई लाखों लोग एक साथ स्ट्रीम कर सकते हैं।