अलीबाबा ने अपने प्लेटफॉर्म में सिंगल डे सेल का आयोजन किया था, जो दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन सेल में से एक होती है। अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने सेल के दौरान एक नए रिकॉर्ड की घोषणा की है। अलीबाबा ने घोषणा की है उसने सेल शुरु होने के पांच मिनट के दौरान ही 3 अरब डॉलर के प्रॉडक्ट्स की बिक्री कर दी।
अलीबाबा के लिए यह एक नया रिकॉर्ड है। कंपनी ने सेल के दौरान 1 मिनट 25 सेकंड में 1 अरब डॉलर से अधिक के प्रॉडक्ट्स की बिक्री की। सेल शुरू होने के महज 10 घंटे में बिक्री का यह आंकड़ा 10 अरब डॉलर हो गया।
अगर हम इस आंकड़ो को पिछले साल के आंकड़ो से कंपेयर करे तो सेल शुरू होने के 24 घंटों के दौरान कंपनी ने 2.5 करोड़ डॉलर के सामान की बिक्री की थी। सेल के दौरान सबसे ज्यादा एप्पल और शाओमी के प्रॉडक्ट्स की बिक्री हुई है। एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है, जबकि शाओमी को चीन का एप्पल कहा जाता है।
चीन समेत पूरी दुनिया में इन दोनों ही प्रॉडक्ट्स (एप्पल और शाओमी) की अच्छी खासी मांग है। लॉस एंजलिस, टोक्यो और फ्रैंकफर्ट जैसे ग्लोबल शहरों से अलीबाबा को सेल के दौरान सबसे ज्यादा ऑर्डर हासिल हुए हैं।