सैमसंग ने कल MWC 2018 में अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोंस यानी सैमसंग गैलेक्सी S9 और सैमसंग गैलेक्सी S9+ को लॉन्च किया था। इन स्मार्टफोंस के बारे में हमने लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर इनके लॉन्च और कीमत से लेकर इनके प्री-ऑर्डर तक के बारे में आपको जानकारी मुहैया करा दी है। हालाँकि अब हम आपके लिए एक नई जानकारी ले आये हैं, आपको बता दें कि यह दोनों ही स्मार्टफोंस भारत, कनाडा के साथ साथ अब UK में भी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। इन स्मार्टफोंस पर आपको विभिन्न रिटेलर्स और विभिन्न Carriers के माध्यम से कई बढ़िया डील्स भी मिल रही हैं। Also Read - In Pics: Samsung Galaxy S Series में पिछले 10 साल में लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन
Also Read - Samsung ने कई स्मार्टफोन के लिए जारी किया सिक्योरिटी अपडेट, कई बग्स को किया फिक्सजैसा कि मैंने आपसे अभी ऊपर कहा है कि आपको इन स्मार्टफोंस पर कुछ बढ़िया ऑफर और डील्स मिल रही हैं, आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ डील्स के बारे में… Also Read - Samsung Galaxy S9 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपये में उपलब्ध, जानें ऑफर
Unlocked
आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी S9 और सामसुंग गैलेक्सी S9+ स्मार्टफ़ोन के लिए Carphone Warehouse प्री-ऑर्डर स्वीकार कर रहा है। और इन दोनों ही स्मार्टफोंस की कीमत यहाँ क्रमश: £739 और £869 है। आपको यह भी बता दें कि आप इन दोनों ही स्मार्टफोंस को UK में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भी ले सकते हैं।
कॉन्ट्रैक्ट बेसिस
आप इन स्मार्टफोंस को अगर O2 के माध्यम से लेते हैं तो आपको बता दें कि यह आपको एक ट्रेड-इन ऑफ़र दे रहा है। इसके अनुसार अगर आप 15 मार्च तक अपना ऑर्डर करते हैं तो आपको सैमसंग गैलेक्सी S7, S7 Edge, S6, S6 Edge या S6 Edge+ को ट्रेड-इन करने का मौक़ा मिलेगा। इसके अलावा अगर आप 15 अप्रैल तक ऐसा करते हैं तो आपको नए फ़ोन पर £100 की छूट दी जाने वाली है।
इसके अलावा अगर आप सैमसंग ग्लाक्स्य S9 को दो साल के लिए £56 प्रति माह की दर पर लेते हैं तो इसकी अपफ्रंट कीमत £49.99 होगी और अगर आप ऐसा ही कुछ सैमसंग गैलेक्सी S9+ के साथ करते हैं तो इसकी अपफ्रंट कीमत भी इतनी ही होगी अगर आप इसे £61/ प्रतिमाह के प्लान के साथ 2 साल के लिए लेते हैं।
वोडाफोन
वोडाफोन की ओर से आपको Samsung Galaxy S9 स्मार्टफोन £29 की अपफ्रंट कीमत में मिल रहा है, अगर आप इसे £59 के मासिक प्लान के साथ लेते हैं, इसके अलावा आपको सैमसंग गैलेक्सी S9+ £49 की अपफ्रंट कीमत में मिल रहा है अगर आप इसे £69 के मासिक प्लान के साथ लेते हैं।
EE
इसके अतिरिक्त अगर आप इन डिवाइस को EE के माध्यम से लेते हैं तो यह आपको इन डिवाइस को फ्री में दे रहा है, अगर आप सैमसंग गैलेक्सी S9 को £58 के मासिक प्लान और सैमसंग गैलेक्सी S9+ को £68/ के मासिक प्लान के साथ लेते हैं।
You Might be Interested
24999
64900