फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ही ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन सेल का आयोजन किया है। एक ओर फ्लिपकार्ट Mobiles Bonanza सेल का आयोजन कर रही है और दूसरी ओर अमेजन में Fab Phones Fest सेल चल रही है। दोनों सेल 25 मार्च यानी आज से शुरू हो चुकी है और 28 मार्च तक चलेगी। अमेजन इंडिया अपनी सेल के दौरान कई स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डील्स दे रहा है। इनमें शाओमी, ऑनर और वीवो समेत कई ब्रांड्स के पॉप्यूलर स्मार्टफोन्स शामिल हैं।
इसके अलावा सेल के दौरान ग्राहक एक्सचेंज ऑफर, SBI कार्ड के द्वारा EMI बनवाने पर 5 प्रतिशत कैशबैक जैसी डील्स भी पा सकते हैं। SBI कैशबैक पाने के लिए ग्राहक की कार्ट वैल्यू 12,500 रुपये होनी चाहिए और इसमें मैक्सिमम (अधिकतम) डिस्काउंट 1,500 रुपये है।
सेल के दौरान ग्राहक शाओमी के सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन Redmi Y2 को केवल 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। यह कीमत इसके 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। सेल के दौरान इसका 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
शाओमी का एक और स्मार्टफोन Mi A2 भी सेल के दौरान बंपर डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड वन प्रोग्राम का हिस्सा है और सेल के दौरान 5,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 11,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। अमेजन इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये का एक्सट्रा एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है। इसके 6जीबी रैम वेरिएंट 14,999 रुपये की कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध है।
अगर आप एक अफॉर्डेबल गेमिंग स्मार्टफोन चाहते हैं तो इस सेल के दौरान आप Honor Play को खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन पर पूरे 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है और आप इसे 14,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन के 6जीबी रैम वाले टॉप वेरिएंट पर भी 7,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। सेल के दौरान आप इस स्मार्टफोन को 23,999 रुपये के बजाए 16,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
यदि आपका बजट कम है और आप एक अफॉर्डेबल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Redmi 6A को खरीद सकते हैं। सेल के दौरान स्मार्टफोन में 500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 5,499 रुपये हो जाती है। Vivo Nex भी इस सेल में सस्ते दाम में खरीद के लिए उपलब्ध है।
पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला यह स्मार्टफोन 13,000 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है। इस सेल में आप इस स्मार्टफोन को 31,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि यह ऑफर केवल प्रीपेड ऑर्डर पर मिल रहा है, जिसका मतलब है कि आपको इसकी पेमेंट एक साथ करनी होगी। यह डिस्काउंट चेकआउट के वक्त खुद लग जाएगा।