अमेजन पर प्राइम डे सेल शुरू हो चुकी है। इस दौरान कंपनी प्राइम मेंबर्स को आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है। अमेजन पर सेल 12 बजे (16 जुलाई) दोपहर शुरू हो गई है, जो कल (17 जुलाई) मध्यरात्रि को खत्म हो जाएगी। भारत में दूसरी बार प्राइम डे सेल का आयोजन हो रहा है। सेल के दौरान अमेजन अलेक्सा इनेबल्ड इको स्पीकर और किंडल ई-रीडर पर अट्रैक्टिव डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। Also Read - WhatsApp की सर्विस इन पुराने आईफोन्स में होने वाली है बंद, तुरंत कर लें अपडेट
Also Read - Super Fast Phones under Rs 30000: वनप्लस से एप्पल तक, ये फोन्स 30 हजार रुपये में देते हैं सुपर फास्ट परफॉर्मेंसइसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे टीवी, गेमिंग कंसोल और दूसरे प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। प्राइम डे सेल में एप्पल के तमाम आईफोन पर आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है। हम आपको यहां सेल के दौरान एप्पल पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Apple लाया कम दाम वाला iPhone SE (2022), पर क्या सच में इसे खरीदना चाहिए?
Apple iPhone SE (कीमत: Rs 16,499)
iPhone SE भारत में एप्पल का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है। साथ ही इस फोन को भारत में ही असेंबल किया जा रहा है। अमेजन पर सबसे सस्ता आईफोन 16,499 रुपये में मिल रहा है। हालांकि आपको इस कीमत में सिर्फ ग्रे कलर वेरिएंट ही मिलेगा। वहीं रोज गोल्ड मॉडल की कीमत 20,000 रुपये है। iPhone SE में 4इंच का डिस्प्ले है और इसमें Apple A9 CPU के साथ 2जीबी रैम और 32जीबी की स्टोरेज है। फोन में 12मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
Apple iPhone X (कीमत: Rs 81,999)
Apple iPhone X 2017 में एप्पल का सबसे महंगा स्मार्टफोन था। सेल के दौरान यह आपको 81,999 रुपये में मिल जाएगा। फोन में 5.8इंच एज टू एज ओएलईडी डिस्प्ले है। लॉन्च प्राइस से अब यह स्मार्टफोन 10,431 रुपये सस्ता मिल रहा है। फोन में Apple A11 Bionic chip, ड्यूल 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 7मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और क्यूआई वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।
Apple iPhone 8 (कीमत: Rs 56,999)
एप्पल iPhone 8 की स्पेसिफिकेशंस काफी हद तक iPhone X जैसी ही है। अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान यह डिवाइस आपको 56,999 रुपये में मिल जाएगा। लॉन्च प्राइस से यह स्मार्टफोन आपको 7,001 रुपये कम कीमत में दिया जा रहा है।
iPhone 8 में 4.7इंच डिस्प्ले और A11 Bionic chip है। फोन में 12मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 64 जीबी स्टोरेज के साथ आ रहा यह स्मार्टफोन 10 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है।
Apple iPhone 6 (कीमत: Rs 21,999)
अगर आप 4इंच डिस्प्ले वाला iPhone SE नहीं खरीदना चाहते तो आप iPhone 6 को खरीद सकते हैं। अमेजन इंडिया पर यह 21,999 रुपये में मिल रहा है। एप्पल ने इस स्मार्टफोन को 2014 में लॉन्च किया था। फोन में 4.7इंच रेटिना डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1334 x 750 पिक्सल्स का है। इसके अलावा इसमें ड्यूल कोर एप्पल A8 CPU है जो 1जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
Apple iPhone 6S (कीमत: Rs 32,999)
Apple iPhone 6S प्राइम डे सेल के दौरान 32,999 रुपये में मिल रहा है। रिटेल प्राइस के मुकाबले इस फोन पर 23% डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी रिटेल कीमत 42,900 रुपये है। iPhone 6S में 4.7इंच रेटिना डिस्प्ले और एप्पल A9 प्रोसेसर है। फोन में 32जीबी स्टोरेज, 12मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Apple iPhone 7 (कीमत: Rs 44,999)
यह कंपनी का 2016 का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। सेल के दौरान यह स्मार्टफोन आपको 44,999 रुपये में मिल रहा है। फोन में 4.7इंच रेटिना डिस्प्ले, एप्पल ए10 फ्यूजन चिप और 32जीबी स्टोरेज है। फोन में 12मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।