LG ने आज अमेजन प्राइम एक्सक्लूसिव फोन प्रोग्राम को ज्वाइन किया है। इस साझेदारी में LG के चार स्मार्टफोन्स की पेशकश की गई है। पहले से Motorola, Alcatel और Nokia पहले से इस प्रोग्राम में अमेजन के पार्टनर हैं, लेकिन LG पहली कंपनी है जो अपने हाई-एंड फोन्स को इसमें शामिल कर रही है। इसके तहत G6 और G6 Plus डिस्काउंट में उपलब्ध होंगे। वहीं, लो-एंड Q6 और X Charge भी इस पेशकश में शामिल होंगे। Also Read - 64MP कैमरा वाले स्मार्टफोन खरीदने का शानदार मौका, अमेजन पर मिल रहा डिस्काउंट
Also Read - Amazon Great Republic Day Sale: 50MP कैमरा वाले स्मार्टफोन पर धमाल ऑफर्स, सस्ते में लाएं घरLG G6 को इस साल ही पेश किया गया था। अब अमेजन पर यह फोन $638 की जगह $399 का मिल रहा है। यह बेजल लाइट डिजाइन, स्नैपड्रेगन 821, ग्रेट डुअल कैमरा दिया गया है। आपको बता सभी फोन्स पर मिल रही डील अमेजन डॉट कॉम पर है न कि अमेजन डॉट इन पर। इसके अलावा LG G6+ में 32जीबी टू 128जीबी स्टोरेज दी गई है। वैसे तो यह फोन $695 लिस्ट है लेकिन प्राइम मेंबर इस फोन को $499.99 में खरीद सकते हैं। इसे भी देखें: शाओमी ने लॉन्च कि Momoda Smart Leisure मसाज चैयर Also Read - Amazon Great Republic Day Sale: OnePlus 10R 5G समेत इन धांसू फोन्स पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, देखें लिस्ट
इसके अलावा बाकि के दो डिवाइस ऑफोर्डेबल हैं। LG Q6 में स्नैपड्रेगन 435 प्रोसेसर और 5.5-इंच 18:9 एस्पेक्ट डिसप्ले 3जीबी रैम, 32जीबी स्टोरेज और 13-मेगापिक्सल रियर कैमर है। यह फोन $229.99 में खरीदने के लिए उपलब्ध है। आखिर में बात करते हैं LG X charge की जिसमें 4,500mAh बैटरी, 5.5-इंच एचडी डिसप्ले, 13-मेगापिक्सल कैमरा है। यह फोन प्राइम एक्सक्लूसिव में $149.99 में खरीदा जा सकता है। इसे भी देखें: व्हाट्सएप ने पेश किया ‘Delete for Everyone’ फीचर, जानें इसके बारे में सबकुछ
इसके अलावा इन चार फोन के लिए फिलहाल प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और यह 9 नवंबर को शिप होंगे। यदि आप बाद में उन विज्ञापनों से छुटकारा पाने के चाहते हैं तो आप कर सकते हैं, लेकिन अमेजन एक बार आपसे भुगतान लेगा जो विभिन्न कारकों के आधार पर अलग-अलग हो सकता है, जिसमें आपके द्वारा खरीदा गया फोन भी शामिल है। इसे भी देखें: Samsung का नया Samsung Galaxy Tab A, Amazon के Fire Tablets को दे सकता है कड़ी टक्कर