एड्राइड ओरियो को रिलीज हुए लगभग आठ महीने हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद अभी ओवरऑल डिवाइस में इसके ऑपरेट होने की अवेलेबिलिटी काफी कम हैं। एंड्रॉयड ओरियो को पिछले साल अगस्त 2017 में लॉन्च किया गया था, लेकिन अभी यह सिर्फ 4.6% डिवाइसों पर ही ऑपरेट हो रहा है।
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड 8.0 पर ऑपरेट होने वाले डिवाइसों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह बढ़कर 4.1% पर पहुंच गई है। जबकि एंड्रॉयड 8.1 पर ऑपरेट होने वाले डिवाइसों की संख्या भी फरवरी में 0.3 से बढ़कर 0.5% पर पहुंच गई है।
एंड्रॉयड ओरियो स्मार्टफोन की बढ़ती संख्या का श्रेय ओईएम को भी दिया जाना चाहिए जिन्होंने अपने स्मार्टफोन में ओरियो का अपडेट देना शुरू कर दिया है। इनमें सैमसंग, एचटीसी, मोटोरोला और एलजी जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा अब कंपनियां अपने नए डिवाइसों को एंड्रॉयड ओरियो पर ला रही है।
ओवरऑल स्मार्टफोन मार्केट में एंड्रॉयड 7.0 नौगट 23% मार्केट शेयर के साथ सबसे आगे है। वहीं एंड्रॉयड 7.1 का मार्केट शेयर 1.6% बढ़कर 7.8% पर पहुंच गया है। अगर हम एंड्रॉयड 7.0 और 7.1 के मार्केट शेयर को मिलाकर देखते हैं तो अभी ओवरऑल मार्केट में एंड्रॉयड 7 पर ऑपरेट होने वाले स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 30.8% है।
एंड्रॉयड मार्शमैलो पर ऑपरेट होने वाले डिवाइसों में भी 2.1% की गिरावट आई है, लेकिन स्मार्टफोन पर ऑपरेट होने वाला यह दूसरा सबसे बड़ा वर्जन है। मार्केट में 26% डिवाइस इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे हैं।एंड्रॉयड लॉलीपॉप (5.0 and 5.1) का कंबाइन मार्केट शेयर 22.9% है, जबकि एंड्रॉयड किटकैट का मार्केट शेयर 10.5% के करीब है।
जैली बीन पर ऑपरेट होने वाले स्मार्टफोन का मार्केट शेयर 4.5%, आईस्क्रीम सैंडविच 0.4% और जिंगरब्रेड पर ऑपरेट होने वाले स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 0.3% है।