मोटोरोला ने हाल ही में Moto X4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एंड्राइड 7.1 नौगट के साथ पेश किया है। वहीं, कहा जा रहा है कि कंपनी अब जल्द ही कुछ स्मार्टफोन्स के लिए एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेट जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने पुष्टि की है कि कौन से डिवाइस एंड्राइड Oreo अपडेट जारी किया जाएगा और कब जारी किया जाएगा। कंपनी ने अपने ब्लॉग पर उन स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है, जिनके लिए एंड्राइड Oreo अपडेट जारी किया जाएगा। इसके साथ यह भी बताया गया है कि यह अपडेट कब जारी किया जाएगा, लेकिन कोई भी स्पेसिफिक तरीका नहीं बताया गया है। इसका मतलब यह है कि मोटोरोला डिवाइस यूजर्स को उम्मीद है कि जल्द ही उनके डिवाइस को एंड्राइड Oreo अपडेट मिल जाएगा, लेकिन कब यह कंफर्म नहीं है। Also Read - Oppo A5 और F11 Pro की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत
Also Read - Samsung Galaxy M20 और Galaxy M30 आज दोपहर 12 बजे होंगे सेल के लिए उपलब्ध , जानें मिलने वाले सभी ऑफर्सकहा जा रहा है कि आने वाले समय में गूगल आधिकारिक तौर पर Nexus और Pixel डिवाइस के लिए एंड्राइड Oreo अपडेट को रोलआउट कर दिया है। वहीं, अगले महीने या उसके बाद वाले महीनें में मोटोरोला अपने लिस्ट किए गए डिवाइस के लिए एंड्राइड Oreo अपडेट जारी कर देगा। यह दूसरे डिवाइस OEM की तुलना में अभी भी बहुत आगे है। Also Read - Vivo Y91 और Vivo Y95 की कीमत में फिर हुई कटौती, 1 हजार रुपये सस्ते हुए स्मार्टफोन
जहां तक सपोर्ट डिवाइस की बात कि जाए, तो मोटोरोला के हालिया और लेटेस्ट डिवाइस को यह अपडेट प्राप्त किया जाएगा। इसमें Moto Z, Moto Z Droid, Moto Z Force Droid, Moto Z Play, Moto Z Play Droid, Moto Z2 Play, Moto Z2 Force Edition, Moto X4, Moto G5, Moto G5 Plus, Moto G5S और Moto G5S Plus शामिल हैं। वहीं, इस लिस्ट में Moto G4 और Moto G4 Plus शामिल नहीं है, जो एंड्राइड अपडेट लाइफ साइकल के मामले में समय सीमा के भीतर हैं, क्योंकि यह स्मार्टफोन पिछले साल ही रिलीज किए गए थे। इसे भी देखें: OnePlus के प्रोडेक्ट अब 19 सितंबर से क्रोमा स्टोर्स पर भी होंगे उपलब्ध
Moto X4 स्मार्टफोन में 5.2-इंच का FHD डिसप्ले 1080×1920 पिक्सल रेजोल्यूशन और गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में IP68 सर्टिफिकेशन भी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो आपको मोटोरोला की टर्बो चार्ज सपोर्ट के साथ मिल रही है इससे आप अपने फोन को बड़ी तेजी से चार्ज कर सकते हैं। साथ ही फोन में एक USB Type CTM Port चार्जिंग के लिए और एक 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिल रहा है। फोन में आपको एक 2.2GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है जो आपको एड्रेनो 508 GPU के साथ मिल रहा है। इसे भी देखें: एयरसेल के 419 रुपए वाले इस प्लान में यूजर्स को मिलेगा 168GB डाटा
मोटोरोला Moto X4 में डुअल कैमरा सपोर्ट दिया गया है। इसमें एक 12-मेगापिक्सल का ऑटोफोकस पिक्सल सेंसर और एक 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक 16-मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी फोन में मौजूद है। जो आपको f/2.0 अपर्चर के साथ मिल रहा है। इसके अलावा आपको इस कैमरा के साथ एक सेल्फी फ्लैश भी मिल रहा है। साथ ही अगर इसके डुअल कैमरा सेटअप की चर्चा करें तो इसमें आपको 12-मेगापिक्सल का सेंसर f/2.0 अपर्चर और 8-मेगापिक्सल का सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ मिल रहा है। आपको ये भी बता दें कि आप इस कैमरा से 4K/2160p की विडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर ले सकते हैं साथ भी 1080p विडियो आप इसपर 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसे भी देखें: Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ Vivo V7+ स्मार्टफोन, कीमत है Rs. 21,990
You Might be Interested
24999
Buy Now27999
Buy Now